जांजगीर-चाम्पा. जांजगीर के जिला न्यायालय के सामने की नाली में संदिग्ध हालत में वाहन स्टैंड के कर्मचारी की लाश मिली है. मृतक युवक के सिर पर चोट के निशान है. शव से 100 मीटर दूर बाइक मिली है. सूचना के बाद मौके पर पुलिस पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया है. पीएम रिपोर्ट से पता चलेगा कि आखिर मौत कैसे हुई है ?
खोखरा गांव निवासी विश्वनाथ राठौर, जांजगीर के जिला न्यायालय के वाहन स्टैंड में कर्मचारी था. आज सड़क किनारे नाली में लाश मिली, जिसके बाद भीड़ लग गई थी. सूचना पर सिटी कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भिजवाया है. मामले में पुलिस द्वारा जांच की जा रही है.