Janjgir News : अब इंतजार होगा खत्म, KBC के हॉट सीट में दिखेंगे विवेक अग्रवाल, जारी हुआ प्रोमो

जांजगीर-चाम्पा. नैला के व्यवसायी विवेक अग्रवाल, KBC के हॉट सीट में बैठा और सदी के महानायक अमिताभ बच्चन के सवालों में जवाब दिए. KBC के इस एपिसोड का प्रसारण 19 और 20 सितम्बर को होगा, जिसका प्रोमो जारी हो गया है. शहर के युवा विवेक अग्रवाल की इस उपलब्धि पर लोग खुश हैं और एपिसोड के प्रसारण की तारीख 19-20 सितम्बर का इंतजार कर रहे हैं.



इसे भी पढ़े -  Akaltara News : श्री ऋषभ विद्योदय महाविद्यालय बनाहिल में महिला सशक्तिकरण के अंर्तगत कम्युनिटी सर्विस प्रोजेक्ट का हुआ समापन, मुख्य अतिथि के रूप में एडिशनल एसपी उमेश कश्यप हुए शामिल, सायबर क्राइम से बचाव की दी जानकारी

दरअसल, KBC के कार्यक्रम की शूटिंग 20 दिनों पहले हो गई है. शूटिंग के बाद विवेक अग्रवाल के नैला आगमन पर जोरदार स्वागत भी हुआ था. अब लोग, एपिसोड के प्रसारण का इंतजार कर रहे हैं और लोगों में काफी उत्साह है.P

इसे भी पढ़े -  यूथ 4चेंज(CYDA) का जिला कार्यकारिणी का हुआ गठन

Related posts:

error: Content is protected !!