Janjgir News : अब इंतजार होगा खत्म, KBC के हॉट सीट में दिखेंगे विवेक अग्रवाल, जारी हुआ प्रोमो

जांजगीर-चाम्पा. नैला के व्यवसायी विवेक अग्रवाल, KBC के हॉट सीट में बैठा और सदी के महानायक अमिताभ बच्चन के सवालों में जवाब दिए. KBC के इस एपिसोड का प्रसारण 19 और 20 सितम्बर को होगा, जिसका प्रोमो जारी हो गया है. शहर के युवा विवेक अग्रवाल की इस उपलब्धि पर लोग खुश हैं और एपिसोड के प्रसारण की तारीख 19-20 सितम्बर का इंतजार कर रहे हैं.



इसे भी पढ़े -  JanjgirChampa Murder Arrest : कोटमीसोनार में हत्या का मामला, बिलासपुर से फरार आरोपी गिरफ्तार, 2 नाबालिग समेत 6 आरोपी की एक दिन पहले हुई थी गिरफ्तारी, डिटेल में पढ़िए...

दरअसल, KBC के कार्यक्रम की शूटिंग 20 दिनों पहले हो गई है. शूटिंग के बाद विवेक अग्रवाल के नैला आगमन पर जोरदार स्वागत भी हुआ था. अब लोग, एपिसोड के प्रसारण का इंतजार कर रहे हैं और लोगों में काफी उत्साह है.P

error: Content is protected !!