JanjgirChampa Big News : फूड प्वाइजनिंग से एक परिवार के 15 लोग बीमार, जिला अस्पताल में किया गया इलाज

जांजगीर-चाम्पा. नवागढ़ क्षेत्र के सिऊंड़ गांव में फूड प्वाइजनिंग से एक परिवार के 15 लोग बीमार हो गए. पीड़ित लोगों में 6 पुरुष और 9 महिला शामिल है. सभी का इलाज जिला अस्पताल में किया गया, जिसके बाद सेहत में सुधार होने पर छुट्टी दे दी गई है.



जिला अस्पताल जांजगीर के सिविल सर्जन डॉ. अनिल जगत ने बताया कि सिऊंड़ गांव के शिवकुमार सूर्यवंशी के घर के 15 लोगों ने करेला की सब्जी खाई, जिसके बाद सभी की तबियत बिगड़ गई. कई लोगों को उल्टी हुई और कई लोगों को बेहोशी महसूस होने लगा. इस तरह सभी को जिला अस्प्ताल जांजगीर में भर्ती कराया गया, जहां सभी का इलाज किया गया और सेहत में सुधार होने पर सभी को छुट्टी दे दी गई है.

इसे भी पढ़े -  Pamgarh News : जनपद पंचायत पामगढ़ में अध्यक्ष और उपाध्यक्ष पद पर BJP ने कब्जा, रंजना मानेश जांगड़े बनी अध्यक्ष तो उपाध्यक्ष बने रूपचंद साहू

error: Content is protected !!