JanjgirChampa Big News : ATM में चोरों ने बोला धावा, मशीन और CCTV को पहुंचाया नुकसान, पामगढ़ थाने में FIR दर्ज

जांजगीर-चाम्पा. पामगढ़ के बहोरिक चौक के पास से चोरों ने ATM से चोरी की कोशिश की है. अज्ञात चोरों द्वारा तोड़फोड़ कर ATM को नुकसान पहुंचाया गया है. पामगढ़ थाना क्षेत्र में लगातार चोरी की घटनाएं हो रह है, लेकिन पामगढ़ पुलिस के लंबे हाथ इन चोरों तक नहीं पहुंच पा रहे हैं, जिसकी वजह से चोर बेख़ौफ़ होकर क्षेत्र में चोरी की बड़ी घटनाओं को आसानी से अंजाम दे रहे हैं. मामले में पुलिस ने अज्ञात चोरों के खिलाफ आईपीसी की धारा 380, 427, 457, 511 के तहत जुर्म दर्ज किया है और जांच में जुटी हुई है.



इसे भी पढ़े -  Sheorinarayan Accident Death : दुरपा और कनस्दा के बीच 2 बाइक में जोरदार भिड़ंत होने से 1 व्यक्ति की हुई मौत, 1 घायल व्यक्ति को खरौद के CHC में कराया गया भर्ती, दूसरे को मामूली चोट आई

दरअसल, अकलतरा के अनिल कुमार जैन ने रिपोर्ट दर्ज कराया कि वह 3 साल से इंडिया नंबर 1 ATM में रुपये लोडिंग का करता है. उसे बिलासपुर के फील्ड ऑफिसर ने फ़ोन करके बताया कि पामगढ़ के बहोरिक चौक के पास स्थित इंडिया नंबर 1 ATM में तोड़फोड़ की गई है एवं चोरी करने का प्रयास किया गया है.

इसे भी पढ़े -  JanjgirChampa Big News : घर के पीछे गड्ढे में मिली 4 माह की बच्ची की लाश, मासूम की हत्या की संगीन वारदात के बाद पुलिस ने तेजी से शुरू की जांच, मौके पर पहुंची डॉग स्क्वायड, FSL और फिंगर प्रिंट एक्सपर्ट की टीम, SP ने कहा...

अज्ञात चोरों द्वारा ATM का दरवाजा, शटर, मशीन, CCTV कैमरा को नुकसान पहुंचाया गया है. फिलहाल, मामले में पामगढ़ पुलिस ने अज्ञात चोरों के खिलाफ केस दर्ज किया है.

error: Content is protected !!