जांजगीर-चाम्पा. शिवरीनारायण क्षेत्र के रिंगनी-कुकदा कंजी नाला के ऊपर 2 फीट पानी बह रहा है. पुल के ऊपर इस सीजन में तीसरी बार पानी आया है और आवागमन बाधित हुआ है. यहां आम लोगों की लापरवाही भी सामने आई है और पुल के ऊपर बच्चों, स्थानीय लोगों के नहाने का वीडियो भी सामने आया है. ऐसे में पुलिस प्रशासन के दावे की भी पोल खुल गई है, क्योंकि मौके पर कर्मचारियों की तैनाती नहीं की गई है. इस तरह लापरवाही से बड़ी घटना हो सकती है. पुल के ऊपर पानी आने से आवागमन बाधित हो गया है.
दरअसल, जिले में पिछले 2 दिन से लगातार बारिश हो रही है, जिसके बाद नदी-नाले उफान पर है. रिंगनी-कुकदा कंजी नाला के पुल के ऊपर 2 फीट पानी बह रहा है, जिसके बाद राहगीरों की परेशानी एक बार फिर बढ़ गई है, क्योंकि इस सीजन में कंजी नाला के पुल से तीसरी बार पानी ऊपर बह रहा है और आवागमन रुक गया है.