जांजगीर-चाम्पा. बिर्रा पुलिस ने ट्रैक्टर से डीजल चोरी करने वाले आरोपी कोमल सिंह सिदार के खिलाफ जुर्म दर्ज किया है और जांच में जुटी हुई है.



दरअसल, संतोष कुमार देवांगन ने बिर्रा थाना में रिपोर्ट दर्ज कराया है कि वह अपने ट्रैक्टर को घर के पास में खड़ी किया था और घर में सो रहा था, तभी रात्रि में कोमल सिंह सिदार ट्रैक्टर से डीजल की चोरी कर रहा था. इस दौरान अन्य ग्रामीणों की मदद से कोमल सिंह सिदार को पकड़ा गया और पुलिस के हवाले किया गया.
मामले में बिर्रा पुलिस ने आरोपी कोमल सिंह सिदार के खिलाफ IPC की धारा 379 के तहत जुर्म दर्ज किया है और जांच में जुटी हुई है.






