JanjgirChampa News : बम्हनीडीह की सुमन जायसवाल बनी DSP, बधाई देने पहुंच रहे लोग, परिजन में खुशी, सुमन जायसवाल ने ये कहा…

जांजगीर-चाम्पा. बम्हनीडीह की सुमन जायसवाल को PSC की परीक्षा में बड़ी सफलता मिली है और दूसरे प्रयास में DSP बनी है.



2016 में बारहवीं उत्तीर्ण होने के बाद बिलासपुर में बीएससी और एमएससी की. इसी दौरान से सुमन जायसवाल, लगातार पीएससी की तैयारी कर रही थी. सुमन जायसवाल का कहना है कि पीएससी परीक्षा को पास करने लगातार पढ़ाई की, परिवार के लोगों का सपोर्ट रहा और शिक्षकों के गाइडेंस से यह सफलता मिली है.

इसे भी पढ़े -  Akaltara Fraud FIR : फर्जी तरीके से किसान के खाते से 5 लाख 50 हजार रुपये का गबन, संस्था प्रभारी सहित अन्य लोगों के खिलाफ FIR

DSP जैसे चैलेजिंग पद मिलने के बाद सुमन जायसवाल ने कहा कि विभागीय कामकाज को सीखकर गम्भीरता से ड्यूटी की जाएगी, वहीं महिलाओं के लिए प्राथमिकता से कार्य किया जाएगा.

error: Content is protected !!