जांजगीर चांपा. विधानसभा अंतर्गत ग्राम नवापारा में 1 करोड़ 63 लाख 7 हजार की लागत से निर्मित होने वाली जल जीवन मिशन के तहत पानी टंकी के निर्माण कार्य का भूमिपूजन नेता प्रतिपक्ष नारायण चंदेल ने किया है. इस अवसर पर सरपंच जोगेश चौहान, उपसरपंच सहेबलाल साहू, सचिव भूपेंद्र गहलोत समेत बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे.



आपको बता दें कि जल जीवन मिशन, भारत सरकार की महत्कांक्षी योजना है. इसके तहत गांव में पानी टंकी के निर्माण किया जाएगा और गांव में पाइप लाइन के माध्यम से हर घर में नल से जल पहुंचाया जाएगा.






