JanjgirChampa Problem : कृष्णा इंडस्ट्रीज पर प्रशासन मेहरबान, सिवनी-बहेराडीह मार्ग में भारी वाहन पर शिकायत के बाद भी नहीं लगा प्रतिबन्ध, प्रशासन के प्रति ग्रामीणों में दिखा भारी आक्रोश

जांजगीर-चाम्पा. सिवनी बहेराडीह मुख्य मार्ग पर कृष्णा इंडस्ट्रीज का नियम विरुद्ध भारी वाहन दिन रात फर्राटे भर रहे हैं, जिससे सड़क मार्ग पूरी तरह से ध्वस्त हो गई है. ऐसे जर्ज़र सड़क पर लोगों का पैदल चलना भी दुभर हो गया है. आक्रोषित ग्रामीण उक्त मार्ग पर कृष्णा इंडस्ट्रीज का भारी वाहनों पर प्रतिबन्ध लगाने की शिकायत कलेक्टर से कई बार कर चुके हैं, मगर इंडस्ट्रीज संचालक के खिलाफ कोई कार्यवाही नहीं होने से उनके हौसला इस समय बुलंद दिखाई दे रहा है, जबकि आसपास के ग्रामीण मिलकर इस मार्ग पर कई बार चक्काजाम जैसे बड़े आंदोलन कर चूके हैं.



उल्लेखनीय है कि नियम विरुद्ध रिहायशी इलाका सिवनी भदरा और बहेराडीह के मध्य शासन द्वारा किसानों को दी गई पट्टे की भूमि में कृष्णा इंडस्ट्रीज की स्थापना की गई है. इस इंडस्ट्रीज के प्रदूषण से दर्जनभर लोगों की सिलीकोसिस जैसी जानलेवा बीमारी से लोगों की मृत्यु हो चुकी है। जिसे देखते हुये सिर्फ कुछ दिनों के लिए शासन ने सील कर दिया था। उसके बाद यहाँ पर इस समय कई तरह की काम चल रहीं है। यहाँ पर सैकड़ों टन लकड़ी, कोयला, पत्थर, रेत, और अन्य चीजों की पिसाई और गलाने, पकाने का काम में सैकड़ों गाड़ी सिवनी बहेराडीह सड़क मार्ग पर दिन रात चलाई जा रहीं है। जिससे सड़क पूर्ण तरह से क्षतिग्रस्त हो गई है। लोगों को आवागमन में भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। वहीं इस मार्ग पर जगह जगह भारी वाहन फंस रहे है।

इंडस्ट्रीज में अधिकतर मजदूर दूसरे राज्यों के
बहेराडीह में स्थित कृष्णा इंडस्ट्रीज में प्रदूषण से दर्जनभर मजदूरों की मौत के बाद आसपास के मजदूरों ने काम में आना बंद कर दिया। इससे परेशान इंडस्ट्रीज के संचालक ने अन्य राज्यों से मजदूर लाकर इंडस्ट्रीज चला रहा है। इस इंडस्ट्रीज के मनमानीपूर्ण रवैय्या, प्रदूषण और भारी वाहन से बहेराडीह समेत सिवनी भदरा, अमलडीहा, सुखरीकला के ग्रामीण भारी परेशान है। प्रदूषण से लगातार लोगों की मौत के बाद भी अभी तक इंडस्ट्रीज संचालक के खिलाफ पुलिस में मामला दर्ज नहीं किया गया है। इंडस्ट्रीज को शासन प्रशासन द्वारा अप्रत्यक्ष रूप से संरक्षण मिल रहीं है। ग्रामीणों द्वारा इंडस्ट्रीज के विरुद्ध लगातार की गई शिकायत की पावती को लेकर अब ग्रामीण उच्चतम न्यायालय में जनहित याचिका दायर करने की मूड में है.

मुख्यमंत्री ग्राम सड़क भी हुई बर्बाद
सिवनी-सुखरीकला मार्ग प्रधानमंत्री सड़क योजना के तहत बनाई गई है, वहीं बहेराडीह-जाटा मार्ग जो कि मुख्यमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत बनाई गई है। उक्त दोनों मार्ग को कृष्णा इंडस्ट्रीज का भारी वाहनों ने बर्बाद कर दिया है। जिसका खामियाजा आसपास के ग्रामीण भुगत रहे हैं। ग्रामीणों द्वारा फैक्ट्री के विरुद्ध किये गये बार बार शिकायत पर कार्यवाही नहीं होने से नाराज ग्रामीणों का आरोप है कि कृष्णा इंडस्ट्रीज पर शासन प्रशासन आखिर मेहरबान क्यों हैं ?

error: Content is protected !!