जांजगीर-चाम्पा. अकलतरा क्षेत्र के किरारी गांव में फिर 3 लोग डायरिया से प्रभावित हुए हैं. गांव के वार्ड 1, 6, 7 और 17 यानी 4 वार्डों में डायरिया का प्रकोप है. पिछले 3 दिनों में डायरिया से गांव में अब तक 21 लोग प्रभावित हो चुके हैं. इनमें से 4 लोगों का इलाज अकलतरा के CHC में चल रहा है.
इधर, डायरिया के बढ़ते मामले को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग की टीम अलर्ट है और प्रभावित लोगों के घर पहुंचकर दवाई बांटी गई है. साथ ही, उन्हें ताजा भोजन खाने की बात कही गई है. यहां पानी का सैंपल लेकर जांच के लिए भेजा गया है. स्वास्थ्य विभाग के अफसरों ने किरारी गांव में डायरिया को नियंत्रण में बताया है.