Sakti News : जैजैपुर विधायक केशव चंद्रा के द्वारा जिला स्तरीय शिक्षक सम्मान समारोह का आयोजन, 185 सेवानिवृत्ति शिक्षक और 240 उत्कृष्ठ शिक्षकों सहित 2 हजार शिक्षकों को सम्मानित किया गया

सक्ती. जिले के ठठारी गांव स्थित शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में जैजैपुर विधायक केशव चंद्रा के द्वारा जिला स्तरीय शिक्षक सम्मान समारोह का आयोजन किया गया, जिसमें 185 सेवानिवृत्ति शिक्षक और 240 उत्कृष्ठ शिक्षकों सहित 2 हजार शिक्षकों को सम्मानित किया गया.



कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में शहीद नंदकुमार विश्वविद्यालय रायगढ़ के कुलपति डॉ. ललित प्रकाश पैटरिया पहुंचे थे. अध्यक्षता ग्वालियर के राजमाता सिंधिया कृषि विश्वविद्यालय के सेवानिवृत्त डायरेक्टर डॉ रामनारायण सिंह बनाफर ने की.सर्वप्रथम अतिथियों ने यहां डॉ सर्वपल्ली राधाकृष्णन और सरस्वती माता के तैलचित्र के समक्ष पूजा-अर्चना की. तत्पश्चात स्कूली बच्चों के द्वारा सरस्वती वंदना, राजकीय गीत और सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति दी गई.

यहां जैजैपुर विधायक केशव चंद्रा ने बताया कि शिक्षक सम्मान समारोह की शुरुआत पिछले 15 वर्ष पहले विकासखण्ड स्तर से किया गया था. 15 वर्षों से प्रत्येक वर्ष शिक्षक सम्मान समारोह का आयोजन करते आ रहे हैं. इस आयोजन के माध्यम से उन गुरुओं, उन शिक्षाविदों को सम्मानित करते हैं, जिनके बदौलत डॉक्टर, इंजीनियर, आईएएस, आईपीएस बनते हैं.

यह किसी भी प्रकार की राजनीतिक मंच नहीं है. इस कार्यक्रम में अतिथि के रूप में प्रशासनिक अधिकारी या फिर शिक्षाविद ही होते हैं. जिला स्तरीय शिक्षक सम्मान समारोह में सक्ती और जांजगीर-चाम्पा जिले के 185 सेवानिवृत्ति शिक्षक और 240 उत्कृष्ठ शिक्षकों को मंच में साल, श्रीफल और स्मृति चिन्ह भेंटकर सम्मानित किया गया. साथ ही, करीब 2 हजार शिक्षकों को उनके स्थानों पर जाकर सम्मानित किया गया.

इस दौरान सेवानिवृत्त बीईओ सुखराम चंद्रा, जगरानी देवी शिक्षण संस्थान के संचालक बृजभूषण द्विवेदी, सेवानिवृत्त प्रधान पाठक नूतन दास सोनवानी, चंद्रा एकेडमी के संचालक शिरोमणि चंद्रा, पूर्व जिला पंचायत सदस्य गीता देवी चंद्रा, पूर्व जिला पंचायत सदस्य रमेश चंद्रा, विधायक प्रतिनिधि राधेश्याम चंद्रा, सद्दाम हुसैन, यागेंद्र चंद्रा, राज चंद्रा समेत सामाजिक कार्यकर्ता, ग्रामीण और शिक्षक-शिक्षिका काफी संख्या में मौजूद थे.

error: Content is protected !!