ग्राम पकरिया झूलन में पंचमी के पावन अवसर पर देवालयो में ध्वज अर्पण किया गया

अकलतरा. ग्राम पकरिया झूलन में क्वांर शारदेय नवरात्रि के पंचमी के अवसर पर मां महामाया सेवा समिति , नेवारिया पारा जसगीत समिति और लगरा रोड पकरिया झूलन दुर्गा समिति के सदस्यों एवं ग्राम के बैगा के द्वारा जसगीत गायन के साथ गांव के इष्टदेवी, बूढ़ा देव , ठाकुर देव और ग्राम में विराजित दुर्गा पंडालों में ध्वजा अर्पण किया गया.



इसे भी पढ़े -  Raipur News : शिक्षा मंत्री ने श्री दूधाधारी मठ पहुंचकर भगवान का दर्शन किया

इस अवसर में मनीष कुमार सिंगसार्वा, रामचंद कश्यप, राजकुमार वैष्णव, गोरे लाल जगत खप्पर बैगा, रघुवीर कश्यप शैल कुमार कश्यप, लाला कश्यप, संजीव श्रीवास, गोरे लाल श्रीवास, रामसप्ताह श्रीवास, द्वासराम गोंड, जनक केंवट, सीता राम यादव, राकेश कश्यप, एवं ग्रामवासी साथ में थे।

इसे भी पढ़े -  JanjgirChampa Accident Death : तेज रफ्तार कार ने बाइक सवार व्यक्ति को कुचला, मौके पर हुई मौत, पत्नी और बेटे को मामूली चोट, बलौदा पुलिस कर रही जांच

error: Content is protected !!