ब्रिलियंट पब्लिक स्कूल, बनारी, जांजगीर में स्वास्थ्य जांच, कानूनी जागरूकता एवं परामर्श सेमीनार संपन्न

ब्रिलियंट पब्लिक स्कूल, बनारी, जाँजगीर में संस्था के संचालक आलोक अग्रवाल एवं प्राचार्य श्रीमती सोनाली सिंह के निर्देशन में स्वास्थ्य जांच, परामर्श और विधिक जागरूकता सेमीनार का आयोजन किया गया। जिसमें सर्वप्रथम कक्षा 9वीं से 12वीं तक के विद्यार्थियों को कानूनी जागरूकता, परामर्श, की जानकारी दी गई। जिसमें सर्वप्रथम मिश्रा सीनियर डेवेलपमेंट आफिसर के द्वारा बच्चों को अपने लक्ष्य के प्रति जागरूकता से संबंद्धित निर्देशन दिया गया।



उसके बाद डॉ किरनपाल सिंह चावला (एक्सीक्यूटिव डायरेक्टर, कैरियर प्वाइन्ट) के द्वारा बच्चों के कैरियर से संबंधित तथा मानसिक विचारों को संयमित करने का निर्देशन दिया, जिसमें उन्होंने प्रेरणा दायक वाक्य ‘हार्ड वर्क बीट्स टैलेन्ट डज.न्ट वर्क हार्ड’ का संदेश बच्चों को दिया। कार्यक्रम की अगली कड़ी को बढ़ाते हुए डॉ. अनिल यादव (सीनियर कन्सल्टेंट अपोलो हास्पिटल बिलासपुर) ने मानसिक स्वास्थ्य एवं व्यवहारिक विज्ञान पर परिचर्चा एवं परामर्श दिया। श्री अजय जाडे (प्रबंधक अपोलो हास्पीटल, कम्यूनीटी कनेक्ट और प्रमोशन आफ पी.एच.सी.) ने बच्चों को परीक्षा से संबंधित तनाव को दूर करने तथा हर कठिन परिस्थितियों में अपने आप को नियंत्रित करने का तकनीकी ज्ञान दिया।

इसी कड़ी में जिला विधिक प्राधिकरण सेवा जांजगीर चाम्पा से डॉ. इन्दु साधवानी व श्रीमती उषा सान्डिल्य (जस्टिस बोर्ड मेंबर्स) ने बच्चों को विधिक संबंधी सलाह तथा मौलिक अधिकारों के विषय में बहुत ही महत्वपूर्ण जानकारियाँ दीं साथ ही उनके मन में उठने वाले बाल अपराध संबंधी समस्याओं का सही मार्गदर्शन किया। इसके बाद शाला प्रांगण में ही क्रिश्च्यिन मिशन हास्पिटल चाम्पा से डॉ. जेम्स, डॉ. फिलिक्स, डॉ. ऐमी, श्री एस. के मूर्मू, अनीता पटेल, शांतनु दास द्वारा बच्चों के ऑख दांत एवं कान से संबंधित समस्याओं का परीक्षण किया गया। ,

वेदान्ता हास्पिटल से दन्त चिकित्सक डॉ. दीपक अग्रवाल एवं डॉ. मेघा अग्रवाल ने सभी बच्चों के दांतों की जांच की। आयुर्वेदा हास्पिटल के चिकित्सक डॉ. संजय खरे, डॉ. विद्या कुमारी, डॉ. विजय आनंद बघेल, डॉ. अभिषेक जाटवार, श्रीमती सरिता चतुर्विदाही, कमल नारायण कुर्रे, कन्हैया लाल साहू, शेष बाई हरवंश के द्वारा सफलता पूर्वक सभी कक्षाओं के विद्यार्थियों का शारीरिक परीक्षण किया तथा उन्हें स्वास्थ्य संबंधी महत्वपूर्ण जानकारी प्रदान की गई। साथ ही संस्था में आये हुए पालकों का भी स्वास्थ्य परीक्षण किया गया। शारीरिक एवं विधिक जानकारी प्राप्त कर शाला के समस्त विद्यार्थी उल्लास से भर गये।

कार्यक्रम के अंत में आये हुए अतिथियों का प्रतीक चिन्ह के द्वारा सम्मान किया गया, तथा संस्था की प्राचार्य द्वारा इस कायक्रम के सफल आयोजन के लिए धन्यवाद ज्ञापित किया गया। इस कार्यक्रम के सफल संचालन में संस्था के समस्त शिक्षक-शिक्षिकाओं, एडमिन कर्मचारियों तथा ग्राउन्ड लेवल स्टाफ का महत्वपूर्ण योगदान रहा।

error: Content is protected !!