IND vs NZ Pitch Report: धर्मशाला में बल्‍लेबाजों या गेंदबाजों में किसको मिलेगा फायदा? जानें यहां की पिच रिपोर्ट

भारत और न्‍यूजीलैंड के बीच आज वर्ल्‍ड कप 2023 का 21वां मैच धर्मशाला के एचपीसीए स्‍टेडियम में खेला जाएगा। भारत और न्‍यूजीलैंड के बीच जो भी विजेता बनेगा, वो प्‍वाइंट्स टेबल में नंबर-1 बन जाएगा। दोनों ही टीमों ने अब तक टूर्नामेंट में अपने चारों मैच जीते हैं। भारत की कोशिश 20 साल बाद न्‍यूजीलैंड को आईसीसी टूर्नामेंट में मात देने की होगी।



बता दें कि भारतीय टीम और न्यूजीलैंड (IND vs NZ Live Score) टीम ने अब तक विश्व कप 2023 में लगातार चार मैचों में जीत हासिल की है, लेकिन बेहतर नेट रनरेट के चलते अंक तालिका पर टॉप पर न्यूजीलैंड टीम विराजमान है, जबकि भारत दूसरे पायदान पर है। ऐसे में दोनों ही टीमों के बीच कांटेदार मैच रविवार को खेला जाना है। इस मैच से पहले आइए जानते है धर्मशाला की पिच कैसी है और वह बल्लेबाज या गेंदबाज किसके लिए फायदेमंद होती है।

इसे भी पढ़े -  Sakti News : मिरौनी गांव में जिला स्तरीय पशुधन एवं कुक्कुट प्रदर्शनी कार्यक्रम आयोजित, सांसद कमलेश जांगड़े, मालखरौदा जनपद पंचायत अध्यक्ष कवि वर्मा और उपाध्यक्ष रितेश साहू रहे मौजूद, उत्कृष्ट पशुओं के पशु पालकों को किया गया सम्मानित

धर्मशाला की पिच पर किसे मिलेगा फायदा?
दरअसल, भारत और न्यूजीलैंड (IND vs NZ) के बीच यह मुकाबला धर्मशाला (Dharamsala Pitch) के खूबसूरत स्टेडियम में खेला जाएगा। यहां की पिच को लेकर बात की जाए तो वह तेज गेंदबाजों के लिए मददगार साबित हो सकती है।

पिच पर बैटिंग करते हुए बल्लेबाज अगर कुछ समय तक क्रीज पर डटे रहे तो उसके लिए रन बनाना आसान हो जाता है। वहीं खेल जैसे-जैसे आगे बढ़ता है तो स्पिनर्स भी प्रभावी दिखते हैं।

धर्मशाला के मैदान पर पहली पारी का औसत 231 का रहा है। पिछले कुछ मुकाबलों में देखा गया है कि यहां बाद में बैटिंग करने वाली टीमों को जीत ज्यादा मिलती है। ऐसे में टॉस जीतने वाली टीम पहले गेंदबाजी करने का फैसला करेगी।

इसे भी पढ़े -  Sakti News : मिरौनी गांव में जिला स्तरीय पशुधन एवं कुक्कुट प्रदर्शनी कार्यक्रम आयोजित, सांसद कमलेश जांगड़े, मालखरौदा जनपद पंचायत अध्यक्ष कवि वर्मा और उपाध्यक्ष रितेश साहू रहे मौजूद, उत्कृष्ट पशुओं के पशु पालकों को किया गया सम्मानित

IND vs NZ Weather: जानिए कैसा रहेगा धर्मशाला का मौसम
भारत बनाम न्यूजीलैंड मैच के दौरान धर्मशाला का मौसम ठंडा रहेगा। मैच के दौरान बारिश की संभावना 20 प्रतिशत है, जबकि तापमान 13 डिग्री से लेकर 19 डिग्री के बीच में रह सकता है।

वनडे वर्ल्ड कप में न्यूजीलैंड के खिलाफ भारत के खराब आकंड़े
बता दें कि वनडे विश्व कप (ICC World Cup 2023) में भारत और न्यूजीलैंड के बीच कुल 9 मैच खेले गए हैं, जिसमें न्यूजीलैंड ने 5 और भारत ने 3 मैच जीते हैं। वहीं, 1 मैच बेनतीजा रहा। दोनों के बीच पहला मैच 1975 में वनडे विश्व कप में खेला गया था और आखिरी बार दोनों के बीच साल 2019 में भिड़ंत हुई थी, जिसमें न्यूजीलैंड ने मैच जीता था।

वहीं, वनडे में दोनों के बीच 116 बार टक्कर हो रखी है, जिसमें भारत ने 58 और न्यूजीलैंड ने 50 बार मैच जीता है, जबकि 7 मैच बेनतीजा रहे और एक टाई रहा।

इसे भी पढ़े -  Sakti News : मिरौनी गांव में जिला स्तरीय पशुधन एवं कुक्कुट प्रदर्शनी कार्यक्रम आयोजित, सांसद कमलेश जांगड़े, मालखरौदा जनपद पंचायत अध्यक्ष कवि वर्मा और उपाध्यक्ष रितेश साहू रहे मौजूद, उत्कृष्ट पशुओं के पशु पालकों को किया गया सम्मानित

error: Content is protected !!