आइरिस म्यूजिक लेबल का नया गाना ‘नैनों में’ रिलीज, लोगों के दिलों को छू रही अर्पिता मुखर्जी-संकल्प श्रीवास्तव की आवाज

नई दिल्ली : सुप्रसिद्ध म्यूजिक लेबल आइरिस म्यूजिक अपने धमाकेदार और सुंदर गानों के लिए जाना जाता है. ‘शुक्रिया,’ ‘चल बादल बादल, ‘राम ही हैं’ और महादेव शंभू’ जैसे लोकप्रिय संगीत देने वाला म्यूजिक लेबल आइरिस म्यूजिक एक बार फिर ‘नैनों में’ नामक गाना लेकर आ गया है. ‘नैनों में’ कल यानी 29 सितंबर 2023 को आइरिस म्यूजिक के ऑफिशियल यू ट्यूब चैनल पर रिलीज हो गया है इस गाने पर लोग ढेर सारा प्यार बरसा रहे हैं.



इसे भी पढ़े -  Sakti News : सेंदुरस गांव में आत्मनिर्भर भारत कार्यक्रम के तहत महिला सम्मेलन कार्यक्रम आयोजित, कार्यक्रम में महिला मोर्चा प्रदेशाध्यक्ष, भाजपा जिलाध्यक्ष, प्रदेश कार्यसमिति सदस्य सहित कई भाजपा नेता रहे मौजूद, महिलाओं को आगे बढ़ाने किया गया प्रेरित

आपको बता दें कि ‘नैनों में’ गाने को गाने वाले दोस्ताना जोड़ी संकल्प श्रीवास्तव और अर्पिता मुखर्जी द्वारा गाया गया है. संकल्प श्रीवास्तव और अर्पिता मुखर्जी द्वारा म्यूजिकल शडुओ और रवी राकेश द्वारा लिखा गया है, जो एक एक मेलोडियस संगीत का वादा करता है. यह गाना सिर्फ संगीत नहीं है बल्कि यह आइरिस म्यूजिक की असीमित म्यूजिकल यात्राओं के प्रति उनकी प्रतिबद्धता भी है.

आइरिस म्यूजिक लेबल के हर गाने की तहत यह गाना भी दर्शकों को खूब पसन्द आ रहा है. संकल्प श्रीवास्तव और अर्पिता मुखर्जी की आवाज से चार चांद लगे इस गाने को देखने का इंतजार अब खत्म हुआ क्योंकि गाना यूट्यूब पर रिलीज हो चुका है.

इसे भी पढ़े -  CGPSC Result : जारी हुई छत्तीसगढ़ PSC परीक्षा की मेरिट लिस्ट...देवेश साहू ने किया टॉप... देखिए टॉप-10 की पूरी लिस्ट...

error: Content is protected !!