जांजगीर-चाम्पा. अकलतरा थाना क्षेत्र के लटिया गांव में ट्रेन की चपेट में महिला आ गई है और घटना में महिला की मौके पर ही मौत हो गई है. घटना की सूचना के बाद मौके पर पुलिस पहुंची है और तफ्तीश में जुटी हुई है. मृतिका महिला का नाम पिंकी साहू है और वह पोड़ीदल्हा गांव की रहने वाली थी.
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, पिंकी साहू, रेलवे ट्रेक पर चल रही थी. इसी दौरान ट्रेन आ गई और पिंकी साहू को चपेट में ले लिया, घटना में उसकी मौत हो गई है. फिलहाल, मामले में पुलिस ने मर्ग कायम किया है और पंचनामा कार्रवाई कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया है.