जांजगीर-चाम्पा. अकलतरा पुलिस ने अकलतरा के जिला सहकारी मर्यादित बैंक के सामने से बाइक की चोरी के मामले में अज्ञात चोरों के खिलाफ FIR दर्ज किया है और तफ्तीश में जुटी हुई है.
गौरतलब है कि मुलमुला थाना क्ष्रेत्र के पौना गांव के रहने वाले रोहित सारथी, अकलतरा के सहकारी बैंक में रुपए निकलवाने गया था और बाइक को बैंक के सामने खड़ी कर बैंक के भीतर चला गया था.
जब वह आधे घंटे बाद बैंक से बाहर आया, तब तक बाइक की चोरी हो गई थी. इसके बाद मामले की रिपोर्ट लिखाई गई है. मामले में पुलिस ने अज्ञात चोरों के खिलाफ मामला दर्ज किया है और जांच में जुटी हुई है.