जांजगीर-चाम्पा. भारतीय जनता पार्टी ने प्रत्याशियों की सूची जारी की है और पामगढ़ विधासभा सीट से संतोष लहरे को प्रत्याशी घोषित किया है. टिकट घोषणा के बाद वे जांजगीर पहुंचे और नहरिया बाबा मंदिर में मत्था टेका.
पामगढ़ विस के भाजपा प्रत्याशी संतोष लहरे ने भारतीय जनता पार्टी नेतृत्व का आभार व्यक्त किया है और कहा है कि भारतीय जनता पार्टी, हर चुनाव को चुनौती के रूप में लेती है. पामगढ़ में वर्तमान बसपा विधायक के कार्यों से जनता असंतुष्ट हैं.
छ्ग के लोग भाजपा के पिछले 15 बरसों के कार्यों और केंद्र में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कार्यकाल के दौरान हो रहे विकास कार्यों का मूल्यांकन कर रहे हैं. निश्चित ही, भाजपा, जनता का भरोसा इस बार जरूर जीतेगी, क्योंकि भाजपा के पक्ष में माहौल है.