JanjgirChampa Politics : भाजपा कार्यालय में नव मतदाता सम्मेलन आयोजित, नेता प्रतिपक्ष नारायण चन्देल और भाजपा नेता अनुज शर्मा हुए शामिल

जांजगीर-चाम्पा. जांजगीर के भाजपा कार्यालय में रविवार को नव मतदाता सम्मेलन कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस दौरान नेता प्रतिपक्ष नारायण चंदेल, भाजपा नेता अनुज शर्मा, युवा मोर्चा के बिलासपुर संभाग प्रभारी रितेश मोहरे, जिलाध्यक्ष गुलाब सिंह चंदेल, पूर्व विधायक, अम्बेश जांगड़े सहित अन्य भाजपा नेता और कार्यकर्ता शामिल हुए. इस दौरान बड़ी संख्या में लोगों की भीड़ भी रही.



इसे भी पढ़े -  Janjgir NHM Strike Rally : PPE किट पहनकर NHM कर्मचारियों ने रैली निकाली, प्रदेशाध्यक्ष डॉ. अमित मिरी ने कहा, 'आंदोलन अब उग्र होगा'

कार्यक्रम के दौरान अनुज शर्मा ने कहा कि यह नया भारत है और इस नए भारत के युवा भाजपा के साथ हैं और वे राष्ट्रवादी विचार धारा के युवक हैं. पिछले 9 बरसों में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारत ने स्थान बनाया है, इन्ही कार्यों को युवा देख रहे हैं और इन्ही कार्यों को देखकर नव युवा भाजपा के साथ हैं.

इसे भी पढ़े -  Champa Arrest : कुरदा गांव के गणेश पंडाल में हंगामा कर तोड़फोड़ करने वाले 2 आरोपी गिरफ्तार, पुलिस ने धार्मिक भावना आहत करने का जुर्म दर्ज किया...

error: Content is protected !!