JanjgirChampa Politics : भाजपा कार्यालय में नव मतदाता सम्मेलन आयोजित, नेता प्रतिपक्ष नारायण चन्देल और भाजपा नेता अनुज शर्मा हुए शामिल

जांजगीर-चाम्पा. जांजगीर के भाजपा कार्यालय में रविवार को नव मतदाता सम्मेलन कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस दौरान नेता प्रतिपक्ष नारायण चंदेल, भाजपा नेता अनुज शर्मा, युवा मोर्चा के बिलासपुर संभाग प्रभारी रितेश मोहरे, जिलाध्यक्ष गुलाब सिंह चंदेल, पूर्व विधायक, अम्बेश जांगड़े सहित अन्य भाजपा नेता और कार्यकर्ता शामिल हुए. इस दौरान बड़ी संख्या में लोगों की भीड़ भी रही.



कार्यक्रम के दौरान अनुज शर्मा ने कहा कि यह नया भारत है और इस नए भारत के युवा भाजपा के साथ हैं और वे राष्ट्रवादी विचार धारा के युवक हैं. पिछले 9 बरसों में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारत ने स्थान बनाया है, इन्ही कार्यों को युवा देख रहे हैं और इन्ही कार्यों को देखकर नव युवा भाजपा के साथ हैं.

error: Content is protected !!