अंधियारी पाठ के दुर्गा पंडाल में लखुर्री जसगीत पार्टी ने दी प्रस्तुति, लोगों में दिखा खासा उत्साह

अकलतरा: अंधियारी पाठ में दुर्गा उत्सव धूम धाम से मनाया जा रहा है, आज पांचवे दिन दुर्गा पंडाल में लखुर्री के जसगीत पार्टी द्वारा प्रस्तुति दी गई, इसे लेकर लोगों में खासा उत्साह देखा गया.



 

 

 

 

-आपको बता दें कि नव युवक दुर्गा उत्सव समिति द्वारा प्रत्येक वर्ष दुर्गा मां को विराजित की जाती है और नवरात्रि के प्रत्येक दिन नए तरीके से उत्साह मनाया जाता है. इसी तरह आज पांचवे दिन लखुर्री से जसगीत पार्टी पहुंची और प्रस्तुति दी गई.

error: Content is protected !!