जिस उम्र में बच्चे पिता के पैसे पर ऐश करते हैं. उस समय वो हजारों से लाखों, लाखों से करोड़ों बनाने में बिजी था. उसकी दिन-रात की मेहनत रंग लाई और आज वह 100 करोड़ के साम्राज्य का मालिक है. जी हां, हम यहां जिस शख्स की बात कर रहे हैं उसका नाम संकर्ष चंदा है. हैदराबाद के रहने वाले संकर्ष की सफलता की कहानी, एकदम जुदा है. वह गया तो था घर से पढ़ने के लिए. लेकिन उसे शेयर बाजार का ऐसा चस्का लगा कि उसने पीछे मुड़कर नहीं देखा. उसने पॉकेट मनी के पैसों को बाजार में निवेश करने के बाद कदम पीछे नहीं हटाया…
स्टॉक ट्रेडिंग के दम पर अपना भाग्य चमकाया
महज 2000 रुपये से शेयर बाजार में शुरुआत करने वाले संकर्ष ने कुछ ही समय में 100 करोड़ तक का सफर तय कर लिया. लिटिल झुनझुनवाला के नाम से फेमस संकर्ष ने स्टॉक ट्रेडिंग के दम पर अपना भाग्य चमकाया. उन्होंने शेयर बाजार से 100 करोड़ रुपये कमाए हैं. बहुत से लोगों को शेयर बाजार में घाटा उठाना पड़ता है. लेकिन उनके साथ ऐसा नहीं हुआ. 17 साल की उम्र में ट्रेडिंग शुरू करने वाले संकर्ष ने पहली बार 2,000 रुपये का निवेश किया. उस समय वह ग्रेटर नोएडा की बेनेट यूनिवर्सिटी से बीटेक कर रहे थे. सेकेंड ईयर में एजुकेशन को ब्रेक देकर उन्होंने पूरा समय स्टॉक ट्रेडिंग में देने का फैसला किया.
पढ़ाई को ब्रेक करना बेहतर समझा
एक बार इंटरव्यू के दौरान संकर्ष ने बताया कि मैंने दो साल में शेयर बाजार में 1.5 लाख रुपये का निवेश किया. इस दौरान मेरे शेयरों की मार्केट वैल्यू बढ़कर 13 लाख रुपये हो गई. उन्होंने यह भी बताया कि अमेरिकी इकोनॉमिस्ट बेंजामिन ग्राहम का एक लेख पढ़ने के बाद उनका रुझान स्टॉक मार्केट की तरफ हो गया. ग्राहम को 14 साल की उम्र में ही ‘वैल्यू इन्वेस्टिंग के जनक’ के रूप में जाना जाता था. शेयर बाजार में निवेश शुरू करने के बाद उन्होंने इस पर ज्यादा से ज्यादा टाइम देकर रिसर्च की. पढ़ाई और स्टॉक मार्केट दोनों को मैनेज नहीं कर पाने के कारण उन्होंने पढ़ाई को ब्रेक करना ज्यादा बेहतर समझा.
फिनटेक स्टार्टअप की शुरुआत
शेयर बाजार में दमदार प्रदर्शन करने के बाद संकर्ष ने स्टार्टअप की भी शुरुआत की. उनके स्टार्टअप का नाम स्वोबोध इन्फिनिटी इन्वेस्टमेंट एडवाइजर्स प्राइवेट लिमिटेड (Svobodha Infinity Investment Advisors Private Limited) है. स्टार्टअप की शुरुआत करने के लिए संकर्ष ने 2017 में 8 लाख रुपये में शेयर बेचे थे. स्टार्टअप ने पहले साल 12 लाख, दूसरे साल 14 लाख, तीसरे साल 32 लाख और 2020-21 में 40 लाख का रेवेन्यू इकट्ठा किया. स्टार्टअप के जरिये कमाए गए पैसे का उन्होंने फिर से निवेश कर दिया. इस तरह वह आज बड़े साम्राज्य के मालिक हैं. उन्होंने पिछले दिनों बताया कि मेरी नेटवर्थ 100 करोड़ रुपये के करीब है.