Surya Grahan 2023: अक्टूबर में इस दिन लगेगा साल का दूसरा सूर्य ग्रहण, जानिए सूतक काल के बारे में

सूर्य ग्रहण एक खगोलीय घटना है जिसका अत्यधिक महत्व होता है. इस साल कुल 4 ग्रहण लगने हैं जिनमें से 2 ग्रहण पहले ही लग चुके हैं. पहला सूर्य ग्रहण अप्रैल में लगा था और पहला चंद्र ग्रहण मई के महीने में देखा गया था. अब अक्टूबर के महीने में साल का दूसरा और आखिरी सूर्य ग्रहण (Solar Eclipse) लगने वाला है. वहीं, साल का दूसरा और आखिरी चंद्र ग्रहण भी इसी महीने में लगने जा रहा है. सूर्य ग्रहण की बात करें तो यह तब लगता है जब चंद्रमा सूर्य और पृथ्वी के बीच से गुजरता है. जानिए अक्टूबर में किस दिन सूर्य ग्रहण लगेगा, यह किस प्रकार का होगा, भारत से दिखेगा या नहीं और इसके सूतक काल के बारे में.



अक्टूबर में सूर्य ग्रहण की तिथिl

इस महीने 14 अक्टूबर, शनिवार के दिन सूर्य ग्रहण लगने वाला है. यह ग्रहण वलयाकार सूर्य ग्रहण (Annular Solar Eclipse) होगा. जब वलयाकार सूर्य ग्रहण लगता है तो चंद्रमा पृथ्वी से अपनी सामान्य दूरी से दूर होता है जिस चलते यह सूर्य से छोटा नजर आता है और ग्रहण लगने पर ऐसा प्रतीत होता कि आसमान में रिंग ऑफ फायर (Ring Of Fire) यानी आग की रिंग बनी हुई है. इस चलते इस सूर्य ग्रहण को रिंग ऑफ फायर भी कहा जा रहा है.

इसे भी पढ़े -  Sakti News : गोवर्धन पूजा पर मालखरौदा जनपद पंचायत अध्यक्ष कवि वर्मा ने कलमी गांव में गौ माता की पूजा-अर्चना, गौ माता को कराया भोजन

भारत से सूर्य ग्रहण दिखेगा या नहीं
अक्टूबर में दिखने वाले इस सूर्य ग्रहण को भारत से नहीं देखा जा सकेगा. यह ग्रहण मुख्यरूप से अफ्रीका के पश्चिमी हिस्से, पेसिफिक, अटलांटिक, आर्कटिक, नॉर्थ अमेरिका और साउथ अमेरिका से देखा जा सकता है. इस ग्रहण को कुछ हिस्सों में पूरी तरह देखा जा सकेगा तो कुछ में इसका कुछ हिस्सा ही नजर आएगा. इसे देखने के लिए उपकरणों जैसे टेलिस्कोप की जरूरत भी पड़ सकती है.

इसे भी पढ़े -  Sakti News : बड़ेसीपत गांव में रजत जयंती के अवसर पर किसान सम्मेलन कार्यक्रम आयोजित, मालखरौदा जनपद अध्यक्ष कवि वर्मा, उपाध्यक्ष रितेश साहू हुए शामिल, शासन की योजनाओं का अधिक से अधिक लाभ उठाने की अपील

सूतक काल लगेगा या नहीं
ग्रहण से कई तरह की धार्मिक मान्यताएं जुड़ी हुई हैं. धार्मिक विश्वासों के अनुसार ग्रहण को शुभ नहीं माना जाता है. इस चलते ग्रहण लगने से 9 घंटे पहले से ही सूतक काल (Sutak Kaal) शुरू हो जाता है जिसमें बहुत से कामों को करने की मनाही होती है. इस दौरान कुछ बातों का ध्यान में रखने के लिए कहा जाता है. सूतक काल तब लगता है जब ग्रहण दिखाई देता है. भारत से ग्रहण नहीं देखा जा सकेगा इस चलते भारत में इसका सूतक काल मान्य नहीं होगा.

साल का दूसरा और आखिरी चंद्र ग्रहण
सूर्य ग्रहण के बाद अक्टूबर के ही महीने में साल का दूसरा चंद्र ग्रहण (Chandra Grahan) लगेगा जोकि इस साल का आखिरी ग्रहण भी होगा. यह चंद्र ग्रहण 28-29 अक्टूबर की रात लगेगा. इस ग्रहण को भारत से देखा जा सकता है और इसका समय 1:06 एएम से दिखना शुरू होगा और 2:22 एएम होगा.

इसे भी पढ़े -  Sakti News : गोवर्धन पूजा पर मालखरौदा जनपद पंचायत अध्यक्ष कवि वर्मा ने कलमी गांव में गौ माता की पूजा-अर्चना, गौ माता को कराया भोजन

error: Content is protected !!