नवयुवक दुर्गा उत्सव समिति का सांतवा वर्ष, धूमधाम से मनाया जा रहा नवरात्रि का पर्व, क्षेत्रवाशियों में दिखा खासा उत्साह, भव्य कलश यात्रा के साथ की गई नवरात्रि शुरुवात..

अकलतरा: अंधियारी पाठ के वॉर्ड नं 18 /19 में नवरात्रि के प्रथम दिन भव्य कलश यात्रा निकाली गई. मोहल्ला के पारस साहू ने बताया विगत वर्षों की तरह इस साल भी नवयुवक दूर्गा उत्सव समिति अंधियारी पाठ अकलतरा के द्वारा मां दूर्गा की प्राण प्रतिष्ठा के लिए अंधियारी पाठ के भक्तो के द्वारा कलश यात्रा निकाली गई. जिसमें मोहल्ले की महिलाओं और कन्याओं ने भाग लिया.



 

 

कलश यात्रा पश्चात मां दूर्गा की प्राण प्रतिष्ठा पूर्ण विधि-विधान पूजा की गई. ज्ञात हो कि अंधियारी पाठ के युवकों द्वारा मां दूर्गा की स्थापना का यह सातवां वर्ष है और इस नवरात्रि में सभी मोहल्लेवासी पूरे भक्ति भाव से सम्मिलित हो रहें हैं.

इसे भी पढ़े -  Janjgir Big News : 25 साल की युवती को 15 साल के लड़के से हो गया प्यार, सोशल मीडिया में सम्पर्क के बाद बढ़ी नजदीकियां, फिर युवती ने ऐसा कुछ किया कि पहुंच गई जेल...

 

 

इस अवसर पर दूर्गा उत्सव समिति के -दुर्गेश यादव -अध्यक्ष, लोकेश चक्रधारी -उपाध्यक्ष, अजय केवट, उपाध्यक्ष
हेमंत चक्रधारी कोषाध्यक्ष, दिलीप दास सचिव, घनश्याम निर्मलकर सह सचिव ,सुखराम साहू ,देवेन्द्र चक्रधारी ,कृष्णा साहू ,विनय साहू
रवि यादव ,बसंत निर्मलकर , संजय केवट , पृथ्वी केवट ,सुरेश चक्रधारी ,प्रकाश यादव , संजय निर्मलकर ,करन यादव ,आकाश चौधरी ,दीपक सारथी ,रितिक चक्रधारी , दुर्गेश चक्रधारी दिलखुश ,आदित्य निर्मलकर
रविकांत साहू ,अश्वनी साहू मौजूद रहे.

इसे भी पढ़े -  Janjgir-Baloda Big News : नहाने के दौरान डबरी में डूबने से 4 बच्चों की मौत, परिजन सदमे में, बलौदा क्षेत्र का मामला

error: Content is protected !!