Press "Enter" to skip to content

‘अनुपमा’ के सिर से नंबर वन का ताज छीन ये सीरियल बना टॉप, देखें TRP टॉप 5 की लिस्ट…

नई दिल्ली: Top 5 Serial TRP List: टीवी इंडस्ट्री का एक अलग फैन बेस है. महिलाएं शाम होते से ही टीवी खोलकर बैठ जाती हैं और अपने पसंदीदा डेली ड्रामा शोज देखती हैं जिसमें अनुपमा से लेकर ये रिश्ता क्या कहलाता है और गुम है किसी के प्यार में जैसे कई शो शामिल हैं. लेकिन अक्सर आप जो शो देखते हैं वो टीआरपी की रेटिंग पर कौन से नंबर पर चलता है क्या आपने इस पर नजर डाली है? तो चलिए आज हम आपको बताते हैं इस हफ्ते टीआरपी की रेस में नंबर एक पर कौन सा शो रहा, किसने किसको पछाड़ा और कौन पीछे रह गया.



 

 

 

 

टैलीचक्कर ने शेयर की टीआरपी रेटिंग

 

इंस्टाग्राम पर tellychakkar ने एक पोस्ट शेयर किया और इस हफ्ते की टीआरपी लिस्ट शेयर की है. इसमें गुम है किसी के प्यार से लेकर पंड्या स्टोर तक 5 शो को टॉप फाइव पोजीशन पर रखा गया है. आइए हम आपको बताते हैं कौन सा शो पहले नंबर पर रहा और कौन पांचवें नंबर पर.

इसे भी पढ़े -  पूनम से शादी के बाद रिश्ते में पड़े थे शत्रुघ्न सिन्हा! 7 साल चलाया टॉप एक्ट्रेस संग अफेयर, बेटी की शक्ल पर होता है विवाद

 

 

 

 

गुम है किसी के प्यार में

स्टार प्लस का फेमस शो गुम है किसी के प्यार में टेली चेकर की रेटिंग में पहले नंबर पर रहा, इसकी टीआरपी 2.5 रही और ये शो लंबे समय से नंबर 1 पर रहे अनुपमा को पछाड़कर पहला नंबर पर पहुंच गया.

 

 

 

अनुपमा

टेली चेकर टीआरपी की लिस्ट में अनुपमा शो को दूसरे नंबर पर जगह मिली है. इसकी रेटिंग 2.2 है. बता दें कि शो में रूपाली गांगुली अनुपमा नाम की एक गृहणी का किरदार निभाती हैं, जो अपने जीवन में आए उतार-चढ़ाव को दूर कर अपने घर को साथ लेकर चलती हैं.

 

 

 

 

तेरी मेरी डोरियां

इसे भी पढ़े -  प्रेम चोपड़ा ने अपनी शादी पर इस एक्टर से दिलवाया था पहरा, बोले- `कोई महिला अंदर आए तो...`

 

स्टार प्लस का फेमस शो तेरी मेरी डोरियां टेली चेकर की टीआरपी लिस्ट में तीसरे नंबर पर है, जिसे कुल 2.00 की रेटिंग दी गई है. इसमें एक पंजाबी फैमिली की स्टोरी को दिखाया गया है, जिसमें दो अंगद और साहिबा अपने विचारों के कारण एक-दूसरे को नापसंद करते हैं.

 

 

 

 

ये रिश्ता क्या कहलाता है

 

स्टार प्लस का फेमस शो ये रिश्ता क्या कहलाता है टेली चेकर की रेटिंग में चौथे नंबर पर है, जिसकी टीआरपी कुल 1.9 है. इस शो की टीआरपी और बढ़ सकती है, क्योंकि इस शो में एक लीप आने वाला है और उसके बाद ये रिश्ता क्या कहलाता है कि स्टोरी काफी कुछ बदल जाएगी.

 

 

 

 

पंड्या स्टोर

 

टेली चेकर की रेटिंग में स्टार प्लस का फेमस शो पंड्या स्टोर पांचवें नंबर पर है, जिसकी रेटिंग कुल 1.9 है. बता दें कि ये एक मिडिल क्लास फैमिली की कहानी को दिखाता है जिसमें गौतम और धरा पंड्या अपने बिजनेस पंड्या स्टोर को बखूबी संभालते हैं.

इसे भी पढ़े -  अनुपमा फेम Rupali Ganguly को मिला अवार्ड, साड़ी में एक्ट्रेस का दिखा खूबसूरत अंदाज
Mission News Theme by Compete Themes.
error: Content is protected !!