IAS-IPS Love Story: ये जोड़ी है हरियाणा कैडर के आईपीएस आयुष यादव और आईएएस अंकिता पंवार की. दोनों ने हाल ही में सगाई कर ली है. यह खूबसूरत जोड़ी हरियाणा के पंचकुला में आयोजित एक निजी समारोह में परिवारजनों की मौजूदगी में सगाई के बंधन में बंधी. दोनों अफसर की यूपीएससी निकालने की कहानी भी बेहद खास है और प्रेरणादायी है.
बता दें कि अंकिता पंवार हरियाणा के जींद जिले के गोसाईं गांव की रहने वाली हैं. 12वीं की पढ़ाई उन्होंने चंडीगढ़ से पूरी की है. 12वीं में उन्होंने 97.6 फीसदी अंक हासिल किए थे. इसके बाद उन्होंने जेईई निकालकर आईआईटी रूड़की से इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग की डिग्री हासिल की.
अंकिता को आईआईटी से कैंपस प्लेसमेंट में 22 लाख के पैकेज पर नौकरी मिली थी. लेकिन उन्होंने 2 साल बाद नौकरी छोड़ दी और सिविल सर्विसेज की तेयारी में जुट गईं. उन्होंने यूपीएससी 2020 की परीक्षा क्लिर की थी और उनकी 321वीं रैंक आई थी, लेकिन उन्हें आईएएस पोस्ट नहीं मिली, तो उन्होंने फिर से प्रयास किया. उनकी मेहनत सफल हुई और यूपीएससी 2022 की परीक्षा में उन्होंने शानदार AIR 28 हासिल करते हुए आईएएस की पोस्ट पाई. उन्हें हरियाणा कैडर अलॉट किया गया है.
वहीं आयुष यादव हरियाणा के नारनौल जिले के पास स्थित ठाठवाड़ी गांव के रहने वाले हैं. जब वह 8 साल के थे, तभी उनके पिता का देहांत हो गया था, जिसके बाद उनकी मां ने उनकी परवरिश की. आयुष ने एनआईटी कुरूक्षेत्र से इलेक्ट्रॉनिक्स कम्यूनिकेशन में इंजीनियरिंग पूरी की है.
आयुष भी ग्रेजुएशन के बाद सिविल सर्विसेज की तैयारी में जुट गए. उन्होंने साल 2019 में हरियाणा पीसीएस की परीक्षा क्लियर की थी और एक्साइज एवं टैक्सेशन विभाग में नौकरी पाई थी. इसके बाद उन्होंने यूपीएससी में फिर से प्रयास किया. साल 2020 की परीक्षा में उन्होंने 550वीं रैंक हासिल कर DANICS में सेलेक्शन पाया. इसके बाद साल 2021 की यूपीएससी परीक्षा में वह 430वीं रैंक हासिल कर आईपीएस बने. उन्हें भी हरियाणा कैडर अलॉट किया गया है.