Digital Marketing Jobs: ये कोर्स दिलाएंगे 10 लाख तक की सैलरी, जॉब सेक्टर में खूब है डिमांड, हमेशा टॉप पर रहेंगे

नई दिल्ली (Digital Marketing Jobs). भारत से लेकर विदेश तक, ज्यादातर जगहों पर नौकरी का माहौल एक जैसा है. अमेरिकी कंपनियों में छंटनी शुरू होती है तो उसका असर भारत तक नजर आता है. हालांकि बीते कुछ सालों से देखा जा रहा है कि मंदी के दौर में भी एक क्षेत्र की रौनक बरकरार रह रही है. हम बात कर रहे हैं डिजिटल मार्केटिंग की.



 

 

 

 

बच्चे हों या बड़े, हर हाथ में मोबाइल है. सभी अपने स्टेटस और जरूरत के हिसाब से स्मार्टफोन जरूर रखते हैं. इससे जरूरत की हर चीज एक क्लिक पर उनके पास उपलब्ध हो जाती है. अगर आप जॉब में स्टेबिलिटी चाहते हैं तो डिजिटल मार्केटिंग के क्षेत्र में करियर बना सकते हैं. इसमें 10 लाख रुपये तक आसानी से कमा सकते हैं.

इसे भी पढ़े -  Chandrapur News : किरारी गांव में विधानसभा स्तरीय 'आत्मनिर्भर भारत संकल्प अभियान' कार्यक्रम आयोजित, स्वदेशी उत्पादों को बढ़ावा देने पर जोर, पूर्व सांसद, पूर्व विधायक, भाजपा जिलाध्यक्ष, प्रदेश कार्यसमिति सदस्य, जिला संयोजक सहित अन्य भाजपा नेता रहे मौजूद

 

 

 

 

डिजिटल मार्केटिंग की बेस्ट जॉब्स (Digital Marketing Jobs)

डिजिटल मार्केटिंग सेक्टर की खासियत है कि इसमें हर किसी के लिए अवसर है (Digital Marketing Jobs). आप चाहे कॉपीराइटर हों, मार्केटिंग एक्सपर्ट हों, ग्राफिक डिजाइनर हों या किसी और फील्ड में अनुभव रखते हों, इस सेक्टर में हर किसी के लिए अच्छे पैकेज वाली नौकरी है.

 

 

 

जानिए डिजिटल मार्केटिंग की कुछ बेस्ट जॉब्स.

 

1- मार्केटिंग मैनेजर- मार्केटिंग मैनेजर को विभिन्न चैनल्स (मीडिया, सोशल मीडिया आदि) पर अपने क्लाइंट के बिजनेस की मार्केटिंग कर उसे टार्गेट ऑडियंस तक पहुंचाना होता है. इनकी शुरुआती सैलरी भी 8-10 लाख रुपये आसानी से हो सकती है।

 

 

 

2- सोशल मीडिया मार्केटर- बीते कई सालों से सोशल मीडिया सेक्टर की धूम है (Social Media Marketing). बड़ी कंपनियां और इंफ्लुएंसर्स विभिन्न सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर अपडेट्स के लिए सोशल मीडिया मार्केटर हायर करती हैं. ये हर साल 4-6 लाख रुपये तक बहुत आसानी से कमा सकते हैं.

इसे भी पढ़े -  Sakti News : मिरौनी गांव में जिला स्तरीय पशुधन एवं कुक्कुट प्रदर्शनी कार्यक्रम आयोजित, सांसद कमलेश जांगड़े, मालखरौदा जनपद पंचायत अध्यक्ष कवि वर्मा और उपाध्यक्ष रितेश साहू रहे मौजूद, उत्कृष्ट पशुओं के पशु पालकों को किया गया सम्मानित

 

 

 

 

3- कॉपीराइटर- डिजिटल मार्केटिंग के क्षेत्र में कॉपीराइटर का काम विभिन्न बिजनेस के लिए ऐड्स, मार्केटिंग व वेबसाइट कंटेंट तैयार करने का होता है (Copywriter Jobs). डिजिटल मार्केटिंग फील्ड में कॉपीराइटर सालाना 5 लाख रुपये तक आसानी से कमा सकते हैं.

 

 

 

 

 

4- ग्राफिक डिजाइनर- ग्राफिक डिजाइनिंग का क्षेत्र काफी विस्तृत है (Graphic Designing Course). कंपनी छोटी हो या बड़ी, ऐड्स व सोशल मीडिया पोस्ट बनाने के लिए सभी को कुशल ग्राफिक डिजाइनर की जरूरत पड़ती है. इनकी सालाना सैलरी 5-8 लाख रुपये तक आसानी से हो सकती है.

इसे भी पढ़े -  Chandrapur News : किरारी गांव में विधानसभा स्तरीय 'आत्मनिर्भर भारत संकल्प अभियान' कार्यक्रम आयोजित, स्वदेशी उत्पादों को बढ़ावा देने पर जोर, पूर्व सांसद, पूर्व विधायक, भाजपा जिलाध्यक्ष, प्रदेश कार्यसमिति सदस्य, जिला संयोजक सहित अन्य भाजपा नेता रहे मौजूद

error: Content is protected !!