JanjgirChampa FIR News : शराब पीने के लिए पैसे की मांग, गाली-गलौज, मारपीट कर जान से मारने की धमकी देने वाले आरोपी व्यक्ति के खिलाफ बम्हनीडीह थाना में FIR दर्ज

जांजगीर-चाम्पा. बम्हनीडीह पुलिस ने शराब पीने के लिए पैसे की मांग कर गाली-गलौज, मारपीट और जान से मारने की धमकी देने वाले आरोपी रजत दीवान उर्फ गोलू के खिलाफ जुर्म दर्ज किया है और जांच में जुटी हुई है.



बम्हनीडीह पुलिस के मुताबिक, रज्जाक खान ने रिपोर्ट दर्ज कराया है कि वह अपने दोस्तों के साथ बैठा हुआ था, तभी रजत दीवान उर्फ गोलू आया और रज्जाक खान से शराब पीने के लिए पैसे की मांग करने लगा. रज्जाक खान के द्वारा पैसे देने से मना किया तो रजत दीवान उर्फ गोलू ने गाली-गलौज कर जान से मारने की धमकी देते हुए मारपीट की. मारपीट से रज्जाक खान को चोट आई है.

इसे भी पढ़े -  ब्रिलिएंट पब्लिक स्कूल, बनारी, जांजगीर में करियर ब्लूम स्कूल कनेक्ट द्वारा विशेष कार्यशाला का आयोजन

रज्जाक खान की रिपोर्ट पर पुलिस ने आरोपी रजत दीवान उर्फ गोलू के खिलाफ आईपीसी की धारा 294, 323, 327 और 506 के खिलाफ जुर्म दर्ज किया है और जांच में जुटी हुई है.

error: Content is protected !!