janjgirChampa Murder Arrest : नगर सैनिक के पिता की हत्या, 3 आरोपी गिरफ्तार, मुख्य आरोपी फरार

जांजगीर-चाम्पा. मुलमुला थाना क्षेत्र के नरियरा गांव में नगर सैनिक के पिता की हत्या के मामले में पुलिस ने 3 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. आरोपियों में 2 आरोपी पिता-पुत्र हैं. वारदात का मुख्य आरोपी संतराम पटेल फरार है, जिसकी तलाश पुलिस कर रही है.



इसे भी पढ़े -  अमर सुल्तानिया ने ओडिशा प्रांत में किया एक दिवसीय संगठनात्मक दौरा, युवा शक्ति और सामाजिक सरोकारों से भरा रहा कार्यक्रम

दरअसल, नरियरा गांव के धरमलाल राठौर से जमीन खरीदी को लेकर संतराम पटेल का विवाद था. 10 नवम्बर को संतराम पटेल ने टांगी मारकर धरमलाल राठौर की हत्या कर दी थी. इस वारदात में आरोपी के पिता तिरिथराम पटेल, उसके बेटे रामकुमार पटेल ने सहयोग किया, वहीं मुख्य आरोपी संतराम पटेल के भागने में मदद करने वाले लक्ष्मीनारायण पटेल को आरोपी बनाया है और पुलिस ने तीनों को गिरफ्तार किया है. प्रकरण का मुख्य आरोपी संतराम पटेल फरार है, जिसकी तलाश पुलिस कर रही है.

error: Content is protected !!