JanjgirChampa Thief Arrest : हॉस्पिटल से कंप्यूटर सेट और लोहे की सामग्री की चोरी करने वाले 2 आरोपी और खरीददार को बम्हनीडीह पुलिस ने किया गिरफ्तार

जांजगीर-चाम्पा. बम्हनीडीह पुलिस ने सोंठी गांव के संत गुरुधासीदास हॉस्पिटल से कंप्यूटर सेट और लोहे के सामान की चोरी करने वाले 2 आरोपी और 1 खरीददार को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने तीनों आरोपियों को न्यायिक रिमांड में भेज दिया है, साथ ही, पुलिस ने चोरी का सामान और बिक्री रकम को जब्त किया है.



दरअसल, बम्हनीडीह पुलिस के मुताबिक, लोकेश साहू ने रिपोर्ट दर्ज कराया था कि वह शाम को हॉस्पिटल में ताला लगाकर घर चला गया था.-जब सुबह भैरव साहू हॉस्पिटल गया तो देखा कि हॉस्पिटल में चोरी हुई थी. इसकी जानकारी लोकेश साहू को दी, जिसके बाद लोकेश साहू हॉस्पिटल गया तो देखा कि हॉस्पिटल कक्ष से कंप्यूटर सेट और लोहे के सामान को कोई अज्ञात चोर चोरी करके ले गया था.

इसे भी पढ़े -  Sakti Suicide : ठूठी गांव के खार में अज्ञात व्यक्ति की पेड़ पर लटकी मिली लाश, जांच में जुटी जैजैपुर पुलिस

पुलिस ने चोरी करने वाले 2 आरोपी बिरजू सूर्यवंशी और संजय रोहितदास एवं चोरी की सामान खरीदने वाले आरोपी मनोज सूर्यवंशी को गिरफ्तार किया है और तीनो आरोपियों के खिलाफ आईपीसी की धारा 380, 411, 457 और 34 के तहत जुर्म दर्ज न्यायिक रिमांड में भेज दिया है. तीनों आरोपी हथनेवरा गांव निवासी है. पुलिस ने चोरी की कम्प्यूटर सेट, 4 नग लोहे की पाइप, प्लास्टिक ड्रम और बिक्री रकम 550 रुपए को जब्त किया है.

इसे भी पढ़े -  Sakti News : मिरौनी गांव में जिला स्तरीय पशुधन एवं कुक्कुट प्रदर्शनी कार्यक्रम आयोजित, सांसद कमलेश जांगड़े, मालखरौदा जनपद पंचायत अध्यक्ष कवि वर्मा और उपाध्यक्ष रितेश साहू रहे मौजूद, उत्कृष्ट पशुओं के पशु पालकों को किया गया सम्मानित

error: Content is protected !!