डायना मरिअम कुरियन का जन्म एक क्रिश्चियन फैमिली में हुआ. उन्होंने इंडस्ट्री में कदम रखते के साथ ही हिंदू धर्म को अपनाया और अब नया नाम ही उनकी पहचान है. यह लोगों के दिलों पर राज कर रही है. इसने साउथ के बड़े डायरेक्टर से हिंदू रीति रिवाजों से शादी की. हाल में रिलीज हुई उनकी फिल्म ने भारत में 637.65 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया. आइए जानते हैं यह महंगी एक्ट्रेस कौन है?
इस एक्ट्रेस का नाम नयनतारा है. नयनतारा के पैरेंट्स मलयाली नसरानी क्रिश्चियन हैं. अगस्त 2011 में नयनतारा ने आर्य समाज मंदिर में हिंदू धर्म अपनाया और डायना मरिअम कुरियन से नयनतारा बनीं.
नयनतारा ने जून 2022 में डायरेक्टर विग्नेशन शिवन से हिंदू रीति-रिवाजों से शादी की. पिछले साल ही अक्टूबर में वह सरोगेसी के जरिए मां बनीं. उनके जुड़वा बच्चे हुए. सरोगेसी को लेकर वह ट्रोल भी हुईं.
नयनतारा आखिरी बार ‘जवान’ में शाहरुख खान के अपॉजिट दिखाई दीं. इस फिल्म के लिए उन्होंने 11 करोड़ रुपए लिए. इतनी फीस के साथ वह साउथ की सबसे महंगी एक्ट्रेस हैं. हालांकि सामंथा और अनुष्का शेट्टी भी 10 करोड़ रुपए तक की फीस लेती हैं.
वहीं, आलिया भट्ट (Alia Bhatt) ने फिल्म ‘ब्रह्मास्त्र’ के लिए 12 करोड़ रुपए लिए था. जबकि दीपिका पादुकोण ने ‘पठान’ के लिए 15 करोड़ रुपए चार्ज किए थे. नयनतारा (Nayanthara) की तगड़ी फैन फॉलोइंग हैं, जिसके दम पर अकेले अपने दम पर फिल्म हिट करवाने की हिम्मत रखती हैं.