Press "Enter" to skip to content

New Honda CB350: इन दमदार बाइक्स को टक्कर देने होंडा लेकर आया शानदार रेट्रो बाइक, कीमत से लेकर फीचर्स तक यहां जानें सबकुछ

होंडा अपनी Honda CB350 को लॉन्च कर चुकी है। ये 350 सीसी में दूसरी बाइक को टक्कर और कड़ा मुकाबला देगी। कंपनी ने 2 वेरिएंट CB350 DLX और CB350 DLX Pro में इस बाइक को लॉन्च किया है। कीमत की बात की जाए तो इस बाइक की शुरुआती कीमत करीब 2 लाख रुपए है। नई Honda CB350 का DLX वेरिएन्ट रु 1,99,900 और DLX प्रो वेरिएन्ट रु 2,17,800 (एक्स-शोरूम, दिल्ली) की आकर्षक कीमत पर उपलब्ध है। कहा जा रहा है कि नई Honda CB350, Royal Enfield Classic 350 और Jawa Classic को टक्कर देगी।



348.36 सीसी का एयर कूल्ड

इस बाइक में 348.36 सीसी का एयर कूल्ड, 4 स्ट्रॉक, सिंगल सिलेंडर इंजन मिलता है। ये इंजन 5,500 RPM पर 15.5 km की मैक्सिमम पावर और 3000 rpm पर 29.4 nM का टॉर्क जनरेट करता है। इस बाइक में 5 स्पीड गियरबॉक्स मिलते हैं। कंपनी का दावा कि इस सेगमेंट में ये बाइक सबसे ज्यादा टॉर्क जनरेट करने वाली बाइक है।

इसे भी पढ़े -  Chhattisgarh New CM: विष्णुदेव साय होंगे छत्तीसगढ़ के नए मुख्यमंत्री, विधायक दल की मीटिंग के बाद भाजपा ने किया ऐलान

इमरजेंसी स्टॉप सिग्नल

Honda CB350 में एक इमरजेंसी स्टॉप सिग्नल, एक डिजिटल एनालॉग इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर दिया गया है, जो होंडा स्मार्टफोन वॉयस कंट्रोल सिस्टम (HSVCS) के साथ आती है।

दोपहिया वाहन में ट्रैक्शन कंट्रोल के लिए होंडा सेलेक्टेबल टॉर्क कंट्रोल (HSTC) की सुविधा दी गई है। होंडा CB350 में 348.36cc, एयर-कूल्ड, 4-स्ट्रोक, सिंगल-सिलेंडर इंजन दिया है, 5,500rpm पर 20.78bhp की अधिकतम पावर और 3,000rpm पर 29.4Nm का पीक टॉर्क पैदा करता है।

इसे भी पढ़े -  Upcoming Cars in January 2024: नये साल की शुरुआत में बाजार में आएंगी ये 4 नई कारें, जानिए किन खूबियों से होेंगी लैस

डिस्क ब्रेक और ड्यूल-चैनल ABS से लैस

Honda CB350 को 5-स्पीड गियरबॉक्स से जोड़ा गया है, जिसमें स्लिप-एंड-असिस्ट क्लच मिलता है। सस्पेंशन के लिए फ्रंट में टेलिस्कोपिक फोर्क्स और रियर में ट्विन गैस-चार्ज्ड शॉक एब्जॉर्बर दिया है। ब्रेकिंग के लिए दोनों सिरों पर डिस्क ब्रेक और ड्यूल-चैनल ABS से लैस है।

18 इंच रियर टायर

फ्रंट में 310 एमएम डिस्क और रियर में 240 एमएम डिस्क दिया गया है।

Related posts:

इसे भी पढ़े -  नवंबर के ICC Men's Player of the Month विजेता के नाम की हुई घोषणा, इस कंगारू बल्लेबाज के सिर सजा ताज, ये भारतीय छूटा पीछे
Mission News Theme by Compete Themes.
error: Content is protected !!