महंगाई से नवंबर की शुरुआत, रसोई गैस की कीमत में 100 रुपये से ज्यादा का उछाल, अब देने पड़ेंगे इतने रुपये

नई दिल्ली. नवंबर महीने की शुरुआत महंगाई के झटके के साथ हुई है. प्याज की बढ़ती कीमतों के बीच अब किचन का बजट बिगाड़ने के लिए एलपीजी सिलेंडर ने भी कदम बढ़ा दिया है. 19 किलोग्राम वाले कमर्शियल सिलेंडर की कीमत में 100 रुपये से ज्यादा का इजाफा (LPG Price Hike) कर दिया गया है. हालांकि, घरेलू गैस सिलेंडर की कीमत में कोई बदलाव नहीं हुआ है.



 

 

 

 

एक वेबसाइट के अनुसार सिलेंडर अब दिल्ली में 1833 रुपये में मिलेगा. इससे पहले यह 1731 रुपये का मिल रहा था. यानी दिल्ली में कमर्शियल सिलेंडर 102 रुपये महंगा हो गया है. मुंबई में सिलेंडर की कीमत 1684 रुपये से बढ़कर 1785.50 रुपये हो गई है. कोलकाता में कमर्शिलय सिलेंडर 1839.50 रुपये से बढ़कर 1943 रुपये हो गई है. चेन्नई में जो कमर्शियल सिलेंडर 1898 रुपये में मिलता था वह अब 1999.50 रुपये का हो गया है. बता दें कि चारों महानगरों में से कोलकाता में इस बार कमर्शिलय गैस के दाम सबसे अधिक 103.50 रुपये बढ़े हैं.

 

 

 

 

महीने भर में 300 रुपये तक बढ़े दाम

घरेलू गैस की कीमतों में राहत दी गई तो कमर्शियल सिलेंडर के दाम में इजाफा कर दिया गया है. बीते एक महीने में ही कमर्शियल गैस सिलेंडर की कीमत में 300 रुपये से अधिक की बढ़ोतरी कर दी गई है. 1 अक्टूबर को भी कमर्शियल सिलेंडर की कीमत में 209 रुपये बढ़ाए गए थे और अब ठीक एक महीने बाद 1 नवंबर को फिर से इसमें 100 रुपये की बढ़ोतरी कर दी गई है.

 

 

 

घरेलू गैस सिलेंडर पर राहत

घरों में लगने वाले गैस सिलेंडर की कीमतों में कोई बदलाव नहीं किया गया है. हर महीने कीमतों में संशोधन किया जाता है लेकिन इसकी कीमतों में फिलहाल यथास्थिति बनी हुई है. अगस्त में रक्षाबंधन से पहले इसकी कीमत में 200 रुपये की कटौती भी की गी थी. वहीं, उज्जवला योजना के लाभार्थियों के लिए छूट को 200 रुपये से बढ़ाकर 400 रुपये कर दिया गया था. दिल्ली में फिलहाल आम उपभोक्ताओं को घरेलू गैस सिलेंडर 903, कोलकाता में 929, मुंबई में 902.50 और चेन्नई में 918.50 रुपये में मिल रहा है.

error: Content is protected !!