Sakti Arrest : जुआ खेलने वाले 4 जुआरी गिरफ्तार, जुआ एक्ट के तहत कार्रवाई

सक्ती. सक्ती पुलिस ने सकरेलीकला गांव में जुआ खेलने वाले 4 जुआरियों को गिरफ्तार किया है. मामले में आरोपियों के कब्जे से 2 हजार 20 रुपये और 52 पत्ती को जब्त किया है. मामले में जुआरियों के खिलाफ जुआ प्रतिषेध अधिनियम की धारा 03 (2) के तहत अपराध दर्ज किया है.



पुलिस को सूचना मिली कि सक्ती क्षेत्र के सकरेलीकला गांव में जुआरियों की महफिल सजी हुई है. सूचना के बाद पुलिस ने दबिश दी और मौके से 4 जुआरी अशोक पटेल, छोटूराम साहू, उमेंद्र राम केंवट, लक्ष्मी प्रसाद यादव को गिरफ्तार किया है.

इसे भी पढ़े -  Champa Arrest : देशी शराब की अवैध बिक्री करने के लिए परिवहन करने वाले आरोपी को चांपा पुलिस ने रेलवे पुल के पास से किया गिरफ्तार, 29 पाव देशी शराब सहित शराब परिवहन में प्रयुक्त बाइक जब्त

आरोपी अशोक पटेल अंजोरीपाली गांव का रहने वाला है, वहीं छोटूराम साहू, लक्ष्मी प्रसाद यादव, सकरेली कला गांव और उमेंद्र राम केंवट, डोड़की गांव का रहने वाला है.

error: Content is protected !!