Pandokhar Sarkar Darbar: पंडोखर सरकार ने बताया मध्यप्रदेश में किसकी बनेगी सरकार…कौन होगा मुख्यमंत्री! जानिए क्या कहा था उन्होंने

दतिया: मध्य प्रदेश की विधानसभा चुनाव का मतदान होने के बाद, हर किसी की जुबान पर एक चर्चा है। सरकार की किसकी बन रही है, राजनीतिक पंडितों का अपना दावा है, नेताओं के अपने दावे है। लेकिन हम एक ऐसी जगह आपको ले जा रहे है, जहां, देश के कौने-कौने से लोग अपनी पर्चियां निकलवाने के लिए आते है। दरबार में अपने सवाल लगाते है। आज हमने भी उसी दरबार में मध्य प्रदेश की सरकार का सवाल लगाया है। उन्होंने पूछा है, मध्य प्रदेश की किसकी सरकार बन रही है? कौन होगा मुख्यमंत्री?



इसे भी पढ़े -  Sakti News : भाजपा कार्यालय में विशेष गहन पुनरीक्षण SIR कार्यशाला का किया गया आयोजन, संगठन को मजबूत करने विभिन्न बिंदुओं पर की गई चर्चा

मध्य प्रदेश का दतिया जिला, जो शक्ति पीठ पीतांबरा माई की नगरी कहा जाता है। यहां से करीब 35 किलोमीटर दूर है पंडोखर धाम। इस धाम को ज्यादातार लोग जानते है, क्योंकि यहां लोगों की पर्चियां निकाली जाती है, जैसे धीरेंद्र शास्त्री अपने दरबार में। यहां, भी पंडोखर सरकार की गद्दी पर पीठाधीशा गुरूशरण शर्मा महाराज पर्ची निकलते है।

एक तरफ देश के कौने-कौने आएं लोग हवन, यज्ञ में बैठे हुए है। तो वहीं किसी ने अपनी मन्नत का नारयिल टंगा हुआ है, एक-दो नहीं, बल्कि इनकी संख्या लाखों में हैं। हवन कर रहे है, नारयिल टंगे हुए हैं।

इसे भी पढ़े -  Baradwar News : लोहराकोट गांव की महिलाओं ने बढ़ती नशाखोरी को लेकर महुआ शराब, गांजा की बिक्री बंद कराने सरपंच के नेतृत्व में SP को सौंपा ज्ञापन, बाराद्वार थाना प्रभारी नरेंद्र यादव को भी सौंपा गया ज्ञापन

पंड़ोखर धाम में थोड़ा सा आगे आपको लोगों की भीड़ मिलेगीं जहां लोग पंडोखर सरकार के धाम में अपनी अर्जी लगाने के लिए आए हुए हैं। कोई बिहार का है, तो छत्तीसगढ़ का है तो उत्तर प्रदेश का है। हर एक शख्स अलग-अलग प्रांत से अपनी समस्या का हल पर्ची के जरिए जाना चाहता है। हम भी इसी दरबार में अपनी अर्जी लगाने के लिए आएं है।

error: Content is protected !!