Road Accident: ट्रक और मोटरसाइकिल के बीच जबरदस्त टक्कर, दो बच्चे समेत पांच लोगों की मौत

कालाबुरागी. कर्नाटक के कालाबुरागी में गुरुवार को ट्रक और मोटरसाइकिल के बीच जोरदार टक्कर हुई। इस सड़क दुर्घटना में पांच लोगों की मौत हो गई। कालाबुरागी में बल्लुरागी गांव के पास यह घटना घट गई है। पांच लोगों में जान गंवाने वाले में दो बच्चे शामिल हैं।



अफजलपुर पुलिस स्टेशन में मामला दर्ज
कालाबुरागी के एसपी ए श्रीनिवासुलु के अनुसार, “कालाबुरागी जिले के बल्लुरागी गांव के पास एक मोटरसाइकिल के ट्रक से टकरा जाने से सभी पांच लोगों की मौत हो गई।”

ए श्रीनिवासुलु ने आगे कहा, “कलबुर्गी जिले के अफजलपुर पुलिस स्टेशन में मामला दर्ज किया गया है।” मामले की आगे की जांच जारी है।

error: Content is protected !!