Sakti Murder Arrest : धारदार हथियार से युवती का गला रेतकर हत्या, आरोपी युवक गिरफ्तार, भेजा गया जेल, …इस वजह से वारदात को दिया था अंजाम, विस्तार से पढ़िए…

सक्ती. बाराद्वार पुलिस ने परसदाकला गांव में धारदार हथियार से युवती का गला रेतकर हत्या करने वाले आरोपी युवक को गिरफ्तार किया है और उसे जेल दाखिल कर दिया है. युवक-युवती के बीच शादी की बात को लेकर विवाद हुआ था, जिसके बाद तैश में आकर युवक ने युवती की हत्या कर दी थी. वारदात के दौरान युवती घर में अकेली थी.



बाराद्वार टीआई गगन वाजपेई ने बताया कि 25 नवंबर को युवती प्रियंका साहू, घर में अकेली थी, तब युवक हरिओम राठौर युवती के घर आया था, जहां दोनों में शादी की बात को लेकर विवाद हुआ और युवक ने तैश में आ गया. इसके बाद घर के किचन में रखे धारदार हथियार से युवती का गला रेतकर पर हत्या कर दी थी और मौके से आरोपी युवक फरार हो गया था.

इसे भी पढ़े -  Jaijaipur News : भातमाहुल गांव में 3 दिवसीय राज्यस्तरीय महिला एवं पुरुष कबड्डी प्रतियोगिता आयोजित, जिला पंचायत सदस्य सुशीला सिन्हा ने किया शुभारंभ, खिलाड़ियों का किया उत्साहवर्धन

वारदात के बाद घर से भागते वक्त युवक को युवती के रिश्तेदार और मोहल्ले के बच्चों ने देखा था. शुरुआती जांच में युवक का नाम आने के बाद पुलिस ने उसे हिरासत में ले लिया था और पूछताछ में उसने हत्या की संगीन वारदात का खुलासा किया.

इसे भी पढ़े -  JanjgirChampa Big News : नहर में मिली अधेड़ की लाश, अकलतरा पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शुरू की जांच...

पुलिस ने आरोपी युवक हरिओम राठौर के विरुद्ध आईपीसी की धारा 302 के तहत जुर्म दर्ज किया है. पुलिस ने आरोपी युवक हरिओम राठौर को गिरफ्तार किया है और जेल दाखिल कर दिया है.

error: Content is protected !!