सक्ती. छत्तीसगढ़ विधानसभा के अध्यक्ष डॉ. चरणदास महंत ने भाजपा के घोषणा पत्र में 31 सौ रूपये धान खरीदी करने ‘मोदी की गारंटी’ पर बयान देते हुए भाजपा पर तंज कसा है.
छत्तीसगढ़ विधानसभा के अध्यक्ष डॉ. चरणदास महंत ने भाजपा के घोषणा पत्र पर मीडिया से बात करते हुए कहा कि भाजपा पिछले 15 साल से 21सौ रूपये नहीं दे पाई तो क्या 31 सौ रुपये देगी ? भाजपा खुद ही कहती थी कि यह जुमलाबाजी है और भाजपा ने 2 साल का बोनस नहीं दिया है. 21 सौ रूपये नहीं दिया तो 31 सौ रूपये की जनता, क्या आशा करेगी ? कांग्रेस ने अपने किए हुए वादे पूरे किए हैं, इसलिए कांग्रेस पर जनता पर भरोसा करेगी.