Sakti Thief : टॉवर खंभे के नीचे ओडीसी बॉक्स से 3 बैटरी की हुई चोरी, जुर्म दर्ज कर जांच में जुटी पुलिस

सक्ती. डभरा थाना क्षेत्र के पुटीडीह गांव में लगे नेटवर्क खंभे के नीचे ओडीसी बॉक्स से 3 बैटरी की चोरी हुई है. मामले में पुलिस ने जुर्म दर्ज किया है और अज्ञात चोरों की खोजबीन में जुटी हुई है.



मोबाईल टॉवर कंपनी के सुपरवाइजर अमन राठौर ने डभरा थाना में रिपोर्ट दर्ज कराया की नोक रायपुर को अलार्म सिस्टम के माध्यम से पुटीडीह गांव के टॉवर खंभे के ओडीसी बॉक्स खुलने की सूचना मिली. मौके पर जाकर देखा तो ओडीसी बॉक्स खुली हुई थी और अज्ञात चोर 3 बैटरी को चोरी करके ले गए है.

इसे भी पढ़े -  Sakti Big News : सक्ती के रेल्वे स्टेशन के पास बाइक की चोरी का प्रयास, आरोपी को युवक ने पकड़कर पुलिस को सौंपा, युवक की सतर्कता से टली चोरी की घटना, पुलिस ने आरोपी को भेजा न्यायिक रिमांड पर

रिपोर्ट पर पुलिस ने आरोपी अज्ञात चोरों के विरुद्ध आईपीसी की धारा 379 के तहत जुर्म दर्ज किया है और मामले में जांच की जा रही है.

error: Content is protected !!