नई दिल्ली. मणिपुर कैडर के तीन आइपीएस अफसरों को गुरुवार को केंद्रीय अर्धसैनिक बलों की कमान सौंपी गई है। आइपीएस अधिकारी नीना सिंह को केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (सीआइएसएसफ) का महानिदेशक नियुक्त किया गया है। वह सीआइएसएसफ की पहली महिला प्रमुख बनी हैं। आइपीएस अधिकारी अनीश दयाल सिंह केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) के नए महानिदेशक नियुक्त किए गए हैं। अनीश दयाल की जगह राहुल रसगोत्रा भारत-तिब्बत सीमा पुलिस (आइटीबीपी) के नए प्रमुख की जिम्मेदारी संभालेंगे।
नीना सिंह की नियुक्ति मणिपुर कैडर में हुई थी
भारतीय पुलिस सेवा में नीना सिंह की नियुक्ति मणिपुर कैडर में हुई थी। बाद में वह राजस्थान कैडर में चली गईं। 1989 बैच की आइपीएस अधिकारी नीना सिंह 31 अगस्त को शील वर्धन सिंह की सेवानिवृत्ति के बाद से सीआइएसएफ महानिदेशक का अतिरिक्त प्रभार संभाल रही हैं।
सीआरपीएफ के प्रमुख की जिम्मेदारी निभाएंगे
कार्मिक मंत्रालय के एक आदेश में कहा गया है कि कैबिनेट की नियुक्ति समिति ने उन्हें 31 जुलाई 2024 को उनकी सेवानिवृत्ति तक इस पद पर नियुक्त करने को मंजूरी दी है। मणिपुर कैडर के 1988 बैच के आइपीएस अधिकारी अनीश दयाल सिंह सीआरपीएफ के महानिदेशक नियुक्त किए गए हैं। वह भारत-तिब्बत सीमा पुलिस (आइटीबीपी) प्रमुख के साथ साथ सीआरपीएफ प्रमुख का अतिरिक्त प्रभार संभाल रहे थे। वह 31 दिसंबर 2024 तक 3.25 जवानों वाले सीआरपीएफ के प्रमुख की जिम्मेदारी निभाएंगे।
करीब तीन दशक तक आइबी में महत्वपूर्ण जिम्मेदारियां संभालने वाले राहुल रसगोत्रा आइटीबीपी के नए प्रमुख नियुक्त किए गए हैं। वह वर्तमान में इंटेलिजेंस ब्यूरो (आइबी) में विशेष निदेशक थे। मणिपुर कैडर के 1989 बैच के आइपीएस अधिकारी रसगोत्रा को उनकी सेवानिवृत्ति की तारीख यानी 30 सितंबर 2025 तक इस पद पर नियुक्त किया गया है।
श्रीवास्तव फिलहाल आइबी में विशेष निदेशक हैं
भारत चीन सीमा की सुरक्षा संभालने वाली आइटीबीपी में रसगोत्रा की नियुक्ति ऐसे समय पर की गई है जब अर्धसैनिक बल के पास निगरानी और खुफिया जानकारी जुटाने के लिए खुफिया अधिकारियों की अतिरिक्त टीम होगी। गुजरात कैडर के 1989 बैच के आईपीएस अधिकारी विवेक श्रीवास्तव, महानिदेशक, अग्निशमन सेवा, नागरिक सुरक्षा और होम गार्ड होंगे। उन्हें 30 जून 2025 यानी उनकी सेवानिवृत्ति की तारीख तक इस पद पर नियुक्त किया गया है। श्रीवास्तव फिलहाल आइबी में विशेष निदेशक हैं।