Big News : पुल से सरिया चोरी करते वक्त 2 युवकों की करंट की चपेट में आने से हुई थी मौत, फरार 3 आरोपी गिरफ्तार, 1 आरोपी की हो चुकी है गिरफ्तारी

जांजगीर-चाम्पा. नवागढ़ पुलिस ने कोकड़ी नाला के पुल से सरिया की चोरी समय 2 युवकों की मौत हो गई थी, वहीं सरिया की चोरी कर फरार 3 आरोपी त्रिलोक उर्फ त्रिलोचन, समीर कुमार रात्रे, रवि कुमार भैना को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. मामले में पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ धारा 379, 511, 431, 304, 34 एवं लोक संपत्ति क्षति निवारण अधिनियम 1984 की धारा 3 के तहत जुर्म दर्ज किया है.



पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, पामगढ़ के PWD के स्थल सहायक ईश्वर भेड़पाल ने रिपोर्ट दर्ज कराया कि कटौद के कोकड़ी नाला के पुल में लगे सरिया की चोरी कर ली गई थी. इस दौरान करंट से 2 युवकों की मौत हुई थी.,

जांच के दौरान कटौद निवासी आरोपी राजेश कश्यप के पास से लोहे काटने की मशीन को जब्त कर उसे गिरफ्तार किया गया था, वहीं फरार अन्य 3 आरोपी की पतासाजी की जा रही थी. इसी दौरान मुख़बिर से सूचना मिली कि फरार 3 आरोपी त्रिलोक उर्फ त्रिलोचन, समीर कुमार रात्रे, रवि कुमार भैना को गिरफ्तार करके न्यायिक रिमांड पर भेज दिया है.

error: Content is protected !!