CG Ambikapur Seat Result 2023: भगवा लहर में टीएस सिंहदेव भी डूबे.. 158 वोटों से राजेश अग्रवाल ने हराया, रिकाउंटिंग का आवेदन

प्रदेश के सीएम भूपेश बघेल ने जहां एक तरफ अपनी पाटन सीट करीब 16 हजार से जीत ली है तो वही डिप्टी सीएम टीएस सिंहदेव अपनी सीट नहीं बचा पाए। भाजपा के राजेश अग्रवाल ने उन्हें 158 वोटों से पटखनी दी है। हालांकि कांग्रेस की तरफ से पोस्टल वोट के पुनर्गणना का आवेदन दिया गया है।



गौरतलब है कि देश के पांच राज्यों में पिछले महीने नवम्बर में विधानसभा चुनाव संपन्न हुए थे। इनमे छत्तीसगढ़ और मध्यप्रदेश समेत तेलंगाना, राजस्थान और मिजोरम शामिल थे। छत्तीसगढ़ में 7 नवम्बर को पहले चरण में बस्तर संभाग के 20 विधानसभाओं के लिए वोट डाले गए थे तो वही दूसरा चरण 17 नवम्बर को पूरा हुआ था। शेष राज्यों में एक ही चरण में मतदान संपन्न हुए थे।

कहाँ कब-कब हुए थे मतदान
छत्तीसगढ़ में 20 सीटों के लिए 7 नवंबर और शेष बचे 70 विधानसभा सीटों के लिए 17 नवम्बर को वोटिंग हुई थी। इसी तरह मिजोरम में भी एक चरण में ही 7 नवंबर, मध्यप्रदेश के 230 विधानसभा सीटों के लिए 17 नवम्बर को, राजस्थान में 200 विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों के लिए 23 नवंबर जबकि तेलंगाना में 119 सीटों के लिए 30 नवंबर 2023 को वोट डाले गए थे।

इसे भी पढ़े -  Dabhara News : अहिल्याबाई होल्कर की जन्म शताब्दी के अवसर में राधा कृष्ण मंदिर और चक्रधारी मंदिर की साफ-सफाई की गई, नगर पंचायत अध्यक्ष दीपक कंवलधर साहू, मंडल अध्यक्ष सहित सफाईकर्मी रहे मौजूद, लोगों को स्वच्छता का दिया संदेश

कहां कितने फीसदी मतदान
अलग-अलग राज्यों में हुए चुनाव में बड़ी संख्या में मतदाताओं में वोटिंग की थी। छत्तीसगढ़ में पहल चरण के लिए कुल 77.23% मतदान जबकि दूसरे चरण में 77 फ़ीसदी से अधिक मतदान दर्ज किया गया था। इस तरह छत्तीसगढ़ में 76.31 प्रतिशत, मध्यप्रदेश में 76 %, तेलंगाना में 70.60 %, मिजोरम में 77.04 प्रतिशत जबकि राजस्थान में इस बार 75.45 प्रतिशत मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया था।

एक्जिट पोल में क्या थे रुझान
बता दे कि तेलंगाना में मतदान संपन्न होने के बाद अलग-अलग सर्वे एजेंसीज और टीवी चैनल की तरफ से संभावित नतीजों के तौर पर एक्जिट पोल्स जारी किये गये थे। इन पोल्स में बताया गया था कि मध्यप्रदेश में भाजपा, राजस्थान में भी भाजपा, तेलंगाना में कांग्रेस की सरकार बन रही है। छत्तीसगढ़ में तस्वीर ज्यादा साफ नहीं थी हालांकि यहाँ कांग्रेस को 50 सीटों के साथ बहुमत के करीब बताया गया था। इसी तरह मिजोरम में जेपीएम को स्पष्ट बहुमत हासिल करने का दावा किया गया था।

यहां थे रुझान
01. एबीपी न्यूज-सी वोटर: – बीजेपी 88-112 कांग्रेस 113-137 अन्य 2-8
02. दैनिक भास्कर: – बीजेपी 95-115 कांग्रेस 105-120 अन्य 0-15
03. इंडिया टुडे: – एक्सिस माई इंडिया – बीजेपी 140-162 कांग्रेस 68-90 अन्य 0-1
04. इंडिया टीवी – सीएनएक्स: – भाजपा 140-159 कांग्रेस 70-89 अन्य 0-2
05. जन की बात: – भाजपा 100-123 कांग्रेस 102-125 अन्य 5
06. समाचार 24-आज का चाणक्य: – भाजपा 139-163 कांग्रेस 62-86 अन्य 1-9
07. रिपब्लिक टीवी- मैट्रिज़: – भाजपा 118-130 कांग्रेस 97-107 अन्य 0-2
08. टाइम्स नाउ-ईटीजी: – भाजपा 105-117 कांग्रेस 109-125 अन्य 1-5
09. टी वी 9 भारतवर्ष- पोलस्ट्रै: – भाजपा 106-116 कांग्रेस 111-121 अन्य 0-6

इसे भी पढ़े -  JanjgirChampa Arrest : महुआ शराब और देशी शराब की अवैध बिक्री करने वालों के खिलाफ लगातार कार्रवाई, 3 आरोपी गिरफ्तार, एक दिन पहले 6 आरोपियों की हुई थी गिरफ्तारी

कहां किसकी थी सरकार
बता दे कि आज के नतीजों के पहले छत्तीसगढ़ में कांग्रेस सरकार में थी। सत्ताधारी कांग्रेस के पास 77 जबकि भाजपा के 18 सीटें थी। इसी तरह एमपी में भाजपा के पास 128 तो विपक्षी दल कांग्रेस के पास 102 सीटें थी। बात करें राजस्थान की तो यहां अशोक गहलोत की अगुवाई वाली कांग्रेस के पास 200 में से 121 सीटें जबकि भाजपा के पास यहां 70 जबकि अन्य पार्टियों के पास शेष सीट थी। इसी तरह तेलंगाना में सत्ताधारी बीआरएस के पास 119 में 99 जबकि भाजपा, कांग्रेस और एआईएमआईएम के पास संयुक्त रूप से 19 सीटें थी। यहाँ एक सीट खाली थी। मिजोरम में एमएनएफ सत्ता में थी। उनके पास कुल 40 में से 28 सीट थी। इसी तरह विपक्षी दल जेपीएम के पास 6 विधानसभा सीटें थी।

इसे भी पढ़े -  Malkharouda News : नगर पंचायत अड़भार में श्री शनिदेव की मूर्ति स्थापना प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम आयोजित, बीजेपी प्रदेश उपाध्यक्ष व जिला पंचायत सदस्य निर्मल सिन्हा, जिला पंचायत उपाध्यक्ष कमल पटेल, मालखरौदा जनपद पंचायत अध्यक्ष कवि वर्मा, नगर पंचायत अध्यक्ष कृष्णा रात्रे रहे मौजूद, बड़ी संख्या में महिलाएं एवं युवतियों ने निकाली कलश यात्रा

ऐसी रही सरकार की तस्वीर
01. छत्तीसगढ़: कांग्रेस 77 बीजेपी 18 अन्य 1
02. मध्य प्रदेश: बीजेपी 128 कांग्रेस 98 अन्य 04
03. राजस्थान: कांग्रेस व सहयोगी 121 भाजपा 70 अन्य 9
04. तेलंगाना: बीआरएस 99 कांग्रेस 07 अन्य 12 रिक्त 01
05. मिजोरम: एमएनएफ 28 जेपीएम 06 अन्य 06.

error: Content is protected !!