CG Election Result: मुड़ा लिया सिर और मूंछ.. चुनावी नतीजे के बाद शख्स ने पूरी की ये शर्त

महासमुंद: चुनाव के दौरान कुछ दिलचस्प चीजें भी सामने आती है। उनमें से एक अजीबो गरीब शर्त लगाना भी शामिल है। इस विधानसभा चुनाव मे महासमुंद जिले के खल्लारी विधानसभा में जीत हार को लेकर हैरान करने वाली शर्त लगी और शर्त लगाने वाले भाजपा कार्यकर्ता ने शर्त हारने के बाद अपने वादे को निभाया और लोगो के आकर्षण के केन्द्र बन गए।



ये हैं खल्लारी विधानसभा के ग्राम बिहाझर के डेरहा राम यादव जी। इलेक्ट्रिशियन का काम करने वाले 48 वर्षीय यादव जी ने खल्लारी विधानसभा से भाजपा की जीत का दावा करते हुवे अपने मित्रों से शर्त लगाई थी कि भाजपा प्रत्याशी के हारने पर अपने सिर के आधे बाल और आधी मूंछ साफ करा लेंगे। भाजपा प्रत्याशी की हार के बाद यादव जी ने अपना वादा पूरा किया और सुर्खिया के केन्द्र बन गए।

इसे भी पढ़े -  Sakti News : चरौदा में सहायक संचालक मछली पालन द्वारा आयोजित कार्यक्रम में जनपद अध्यक्ष कवि वर्मा हुए शामिल, मछुवारा समितियों को किया सामग्री का वितरण

कैसा रहा नतीजा
बात करें महासमुंद जिले के खल्लारी विधानसभा सीट की तो यहाँ से कांग्रेस के द्वारिकाशीष यादव ने शानदार जीत दर्ज की है। उन्होंने भाजपा के लका चंद्राकर को 37 हजार से ज्यादा मतों से पराजित किया है। कांग्रेस को इस सीट पर 1 लाख 4 हजार 52 जबकि दूसरे नंबर पर रही भाजपा को 66 हजार 933 वोट मिले हैं।

इसे भी पढ़े -  JanjgirChampa News : नगर पंचायत सारागांव में अध्यक्ष छबीलाल सूर्यवंशी और पार्षदों ने ली शपथ, नेता प्रतिपक्ष डॉ. चरणदास महंत रहे मौजूद

error: Content is protected !!