CG Election Result: मुड़ा लिया सिर और मूंछ.. चुनावी नतीजे के बाद शख्स ने पूरी की ये शर्त

महासमुंद: चुनाव के दौरान कुछ दिलचस्प चीजें भी सामने आती है। उनमें से एक अजीबो गरीब शर्त लगाना भी शामिल है। इस विधानसभा चुनाव मे महासमुंद जिले के खल्लारी विधानसभा में जीत हार को लेकर हैरान करने वाली शर्त लगी और शर्त लगाने वाले भाजपा कार्यकर्ता ने शर्त हारने के बाद अपने वादे को निभाया और लोगो के आकर्षण के केन्द्र बन गए।



ये हैं खल्लारी विधानसभा के ग्राम बिहाझर के डेरहा राम यादव जी। इलेक्ट्रिशियन का काम करने वाले 48 वर्षीय यादव जी ने खल्लारी विधानसभा से भाजपा की जीत का दावा करते हुवे अपने मित्रों से शर्त लगाई थी कि भाजपा प्रत्याशी के हारने पर अपने सिर के आधे बाल और आधी मूंछ साफ करा लेंगे। भाजपा प्रत्याशी की हार के बाद यादव जी ने अपना वादा पूरा किया और सुर्खिया के केन्द्र बन गए।

इसे भी पढ़े -  Janjgir News Update : सिविल सर्जन के खिलाफ लामबंदी, जिला अस्पताल के डॉक्टर्स मिले स्वास्थ्य मंत्री से, आश्वासन पर 3 दिनों तक आंदोलन स्थगित, डॉक्टरों से स्वास्थ्य मंत्री ने कहा, 'मेरा रिश्तेदार नहीं डॉ. दीपक जायसवाल'

कैसा रहा नतीजा
बात करें महासमुंद जिले के खल्लारी विधानसभा सीट की तो यहाँ से कांग्रेस के द्वारिकाशीष यादव ने शानदार जीत दर्ज की है। उन्होंने भाजपा के लका चंद्राकर को 37 हजार से ज्यादा मतों से पराजित किया है। कांग्रेस को इस सीट पर 1 लाख 4 हजार 52 जबकि दूसरे नंबर पर रही भाजपा को 66 हजार 933 वोट मिले हैं।

इसे भी पढ़े -  Akaltara News : श्री ऋषभ विद्योदय महाविद्यालय बनाहिल में 'कवि सम्मेलन, होली का रंगारंग कार्यक्रम' 13 मार्च को, ख्यातिलब्ध कवि होंगे शामिल

error: Content is protected !!