Crocodile : कर्रा नाला डेम के पास खुले में घूमते मिला 3 फीट का मगरमच्छ, क्रोकोडायल पार्क में किया गया शिफ्ट

जांजगीर-चाम्पा. अकलतरा क्षेत्र के कोटमीसोनार गांव के कर्रा नाला डेम के पास खुले में घूमते 3 फीट का मगरमच्छ मिला है. इस मगरमच्छ को छ्ग के पहले क्रोकोडायल पार्क कोटमीसोनार में शिफ्ट किया गया है. 15 दिन के भीतर तालाब के पास खुले में घूमते 2 मगरमच्छ मिल चुके हैं, जिसे क्रोकोडायल पार्क में शिफ्ट किया गया था.



आपको बता दें, कोटमीसोनार के तालाबों में मगरमच्छ फैले हुए थे, जिसे 2005 में पार्क बनाकर शिफ्ट किया गया था. फिर भी कोटमीसोनार गांव के तालाब और बांध में अब भी मगरमच्छ मिल जाते हैं.

इसे भी पढ़े -  Sakti News : गोवर्धन पूजा पर मालखरौदा जनपद पंचायत अध्यक्ष कवि वर्मा ने कलमी गांव में गौ माता की पूजा-अर्चना, गौ माता को कराया भोजन

कोटमीसोनार की गलियों या दूसरे क्षेत्रों में आए दिन मगरमच्छ और उसके बच्चे मिलते रहते हैं, जिसे क्रोकोडायल पार्क में शिफ्ट कर दिया जाता है. 15 दिन के भीतर यह तीसरा मगरमच्छ है, जो खुले में घूमते पाया गया है.

इसे भी पढ़े -  Sakti Big News : सक्ती के रेल्वे स्टेशन के पास बाइक की चोरी का प्रयास, आरोपी को युवक ने पकड़कर पुलिस को सौंपा, युवक की सतर्कता से टली चोरी की घटना, पुलिस ने आरोपी को भेजा न्यायिक रिमांड पर

error: Content is protected !!