Crocodile : कर्रा नाला डेम के पास खुले में घूमते मिला 3 फीट का मगरमच्छ, क्रोकोडायल पार्क में किया गया शिफ्ट

जांजगीर-चाम्पा. अकलतरा क्षेत्र के कोटमीसोनार गांव के कर्रा नाला डेम के पास खुले में घूमते 3 फीट का मगरमच्छ मिला है. इस मगरमच्छ को छ्ग के पहले क्रोकोडायल पार्क कोटमीसोनार में शिफ्ट किया गया है. 15 दिन के भीतर तालाब के पास खुले में घूमते 2 मगरमच्छ मिल चुके हैं, जिसे क्रोकोडायल पार्क में शिफ्ट किया गया था.



आपको बता दें, कोटमीसोनार के तालाबों में मगरमच्छ फैले हुए थे, जिसे 2005 में पार्क बनाकर शिफ्ट किया गया था. फिर भी कोटमीसोनार गांव के तालाब और बांध में अब भी मगरमच्छ मिल जाते हैं.

इसे भी पढ़े -  Sakti News : लोहराकोट गांव में महुआ शराब की अवैध बिक्री को लेकर चलाया गया जागरूकता अभियान, नशे से दूर रहने लोगों से की गई अपील, बाराद्वार थाना प्रभारी और आबकारी विभाग की टीम ने गांव में ली बैठक

कोटमीसोनार की गलियों या दूसरे क्षेत्रों में आए दिन मगरमच्छ और उसके बच्चे मिलते रहते हैं, जिसे क्रोकोडायल पार्क में शिफ्ट कर दिया जाता है. 15 दिन के भीतर यह तीसरा मगरमच्छ है, जो खुले में घूमते पाया गया है.

इसे भी पढ़े -  Janjgir Big News : धान खरीदी सहकारी समिति कर्मचारी संघ की हड़ताल समाप्त, सोमवार से सभी कर्मचारी लौटेंगे ड्यूटी पर, कलेक्टर जन्मेजय महोबे को संघ ने सौंपा पत्र, धान खरीदी व्यवस्था कल से सुचारू रूप से होगी संचालित, जिले में बनाए गए हैं 129 धान खरीदी केंद्र

error: Content is protected !!