जांजगीर-चाम्पा. अकलतरा क्षेत्र के कोटमीसोनार गांव के कर्रा नाला डेम के पास खुले में घूमते 3 फीट का मगरमच्छ मिला है. इस मगरमच्छ को छ्ग के पहले क्रोकोडायल पार्क कोटमीसोनार में शिफ्ट किया गया है. 15 दिन के भीतर तालाब के पास खुले में घूमते 2 मगरमच्छ मिल चुके हैं, जिसे क्रोकोडायल पार्क में शिफ्ट किया गया था.
आपको बता दें, कोटमीसोनार के तालाबों में मगरमच्छ फैले हुए थे, जिसे 2005 में पार्क बनाकर शिफ्ट किया गया था. फिर भी कोटमीसोनार गांव के तालाब और बांध में अब भी मगरमच्छ मिल जाते हैं.
कोटमीसोनार की गलियों या दूसरे क्षेत्रों में आए दिन मगरमच्छ और उसके बच्चे मिलते रहते हैं, जिसे क्रोकोडायल पार्क में शिफ्ट कर दिया जाता है. 15 दिन के भीतर यह तीसरा मगरमच्छ है, जो खुले में घूमते पाया गया है.