सक्ती. बाराद्वार में चुनावी रंजिश को लेकर भाजपा कार्यकर्ता के साथ गाली-गलौज और जान से मारने की धमकी की घटना हुई है. पूर्व विधायक डॉ. खिलावन साहू एफआईआर दर्ज कराने अपने कार्यकर्ताओं के साथ बाराद्वार थाना पहुंचे हुए थे और बदमाशों के विरुद्ध कार्रवाई की मांग की. इसके बाद पुलिस ने तीन लोगों पर एफआईआर दर्ज की है
सक्ती के पूर्व विधायक डॉ. खिलावन साहू ने बताया कि बाराद्वार के भाजपा कार्यकर्ता संतोष दास महंत को अभिषेक राय के द्वारा भाजपा के साथ काम करने पर जान से मारने धमकी दी गई है. अभिषेक राय के विरुद्ध पूर्व में थाने में अपराध पंजीबद्ध है, लेकिन पुलिस द्वारा किसी भी प्रकार से कार्रवाई नहीं की जा रही है.
इधर मामले में पुलिस ने रिपोर्ट पर अभिषेक राय, विमल चौबे, दीपक अग्रवाल के खिलाफ जुर्म दर्ज किया है और मामले के जांच में जुटी हुई है.