जांजगीर-चाम्पा. जांजगीर के वार्ड 19 में पेड़ पर लटका युवक का शव सन्दिग्ध हालत में मिला है. सूचना के बाद मौके पर पुलिस पहुंची और पंचनामा कार्रवाई कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. पीएम रिपोर्ट से युवक की मौत के कारण पता चल सकेगा.
युवक का नाम अमृत दास महंत था, जिसके सिर पर खरोच है और हाथ में स्क्रेच है, जिसके बाद मामले को सस्पेक्ट मानकर पुलिस जांच कर रही है. युवक की डेडबॉडी, पेड़ पर लटके मिलने के बाद मौके पर लोगों की भीड़ जुट गई थी.