जांजगीर-चाम्पा. जांजगीर के नैला उपथाना क्षेत्र के नहरिया बाबा मंदिर के पास ट्रेन की चपेट में आकर युवक की मौत हो गई है. मृतक युवक का नाम रवि कश्यप है, जो जांजगीर के इंदिरा नगर का रहने वाला था.
गौरतलब है कि नैला उपथाना की पुलिस को युवक की ट्रेन की चपेट में आकर मौत होने की सूचना मिली. सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची. इसके बाद पंचनामा कार्रवाई कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया है. मामले में पुलिस सभी बिंदुओं पर जांच कर रही है.