Janjgir News : स्वरोजगार से जोड़ने के लिए 30 दिवसीय सेलफोन ( मोबाइल ) रिपेयरिंग एंड सर्विसिंग की ट्रेनिंग, युवाओं में उत्साह

जांजगीर-चाम्पा. जांजगीर के एसबीआई आरसेटी में युवाओं को स्वरोजगार से जोड़ने के लिए 30 दिवसीय सेलफोन ( मोबाइल ) रिपेयरिंग एंड सर्विसिंग की ट्रेनिंग दी जा रही है. यहां युवाओं को एंड्रॉयड में सॉफ्टवेयर अपग्रेड करना, ऑपरेटिंग सिस्टम के बारे में विभिन्न प्रकार के माइक्रोचिप और माइक्रोप्रोसेसर की पहचान, नेटवर्क, हैंगिंग समस्या, हार्डवेयर के बारे, असेंबल हैंडसेट करना, ऑनलाइन आईएमईएल रिपेयरिंग के बारे में बताया जा रहा है. जिससे खुद का स्वरोजगार स्थापित कर अच्छी आय का स्रोत बना सके. ट्रेनर अक्षय कुर्रे के द्वारा यहां 32 युवाओं को इसके बारे में बताया जा रहा है.



इसे भी पढ़े -  Akaltara Fraud FIR : फर्जी तरीके से किसान के खाते से 5 लाख 50 हजार रुपये का गबन, संस्था प्रभारी सहित अन्य लोगों के खिलाफ FIR

प्रशिक्षार्थियों ने बताया कि अभी के समय में मोबाइल इस्तेमाल करने वालों की संख्या काफी बढ़ गई है. यहां हार्डवेयर और सॉफ्टवेयर रिपेयरिंग के बारे में बताया जा रहा है. किस प्रकार हम खुद का एक मोबाइल दुकान खोल 10 से 20 हजार तक महीने का कमा सकते हैं.

इसे भी पढ़े -  JanjgirChampa Big Update : इधर शिवनाथ नदी पर रेस्क्यू करते 4 दिन से परेशान होती रही SDRF और DDRF की टीम, ...और दिल्ली पहुंच गया था युवक, फिर वापस आते वक्त बिलासपुर में मिला... डिटेल में पढ़िए...

error: Content is protected !!