जांजगीर-चाम्पा. अकलतरा क्षेत्र के कोटमीसोनार गांव के महवाई तालाब के पास खुले में घूमते 4 फीट का मगरमच्छ मिला है. इस मगरमच्छ को छ्ग के पहले क्रोकोडायल पार्क कोटमीसोनार में शिफ्ट किया गया है. 5 दिन पहले भी कोटमीसोनार गांव के पथर्रा गांव में भी 4 फीट का मगरमच्छ मिला था, जिसे क्रोकोडायल पार्क में शिफ्ट किया गया था.
आपको बता दें, कोटमीसोनार के तालाबों में मगरमच्छ फैले हुए थे, जिसे 2005 में पार्क बनाकर शिफ्ट किया गया था. फिर भी कोटमीसोनार गांव के तालाब और बांध में अब भी मगरमच्छ मिल जाते हैं. कोटमीसोनार की गलियों या दूसरे क्षेत्रों में आए दिन मगरमच्छ और उसके बच्चे मिलते रहते हैं, जिसे क्रोकोडायल पार्क में शिफ्ट कर दिया जाता है.