जांजगीर-चाम्पा. समर्थन मूल्य पर चल रही धान खरीदी का जायजा लेने बिलासपुर संभाग आयुक्त केडी कुंजाम, जिले के धान उपार्जन केंद्र खटोला, कोटगढ़ एवं जावलपुर पहुंचे. इस दौरान उन्होंने वहां समिति प्रभारी से कुल धान खरीदी की मात्रा, मिलर्स द्वारा उठाव की स्थिति, पंजीकृत किसानों एवं धान क्रय कर चुके किसानों की संख्या, धान की गुणवत्ता, बारदाना की उपलब्धता आदि के संबंध में जानकारी ली और आवश्यक निर्देश दिए.