Sakti News : किसानों में धान की बिक्री को लेकर उत्साह, अभी तक 5 लाख 33 हजार 247 क्विंटल धान की हुई खरीदी

सक्ती. जिले के उपार्जन केंद्रों में धान की खरीदी शुरू हो गई है. 1 नवंबर से शुरू हुई धान खरीदी का समापन 31 जनवरी को होगा. जिले के केंद्रों में धान की बिक्री करने आ रहे किसान उत्साहित नजर आ रहे हैं.



विधानसभा चुनाव 2023 में धान का समर्थन मूल्य बढ़ाने की घोषणा हुई है, जिसके बाद सक्ती जिले के किसानों में भी काफी खुशी है और हजारों किसान धान बेचने केंद्रों में पहुंच रहे हैं. सक्ति जिले में 125 उपार्जन केंद्र है और 5 लाख 33 हजार 247 क्विंटल की धान की खरीदी हो चुकी है.

error: Content is protected !!